IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ गया है और इस कहानी का नायक है एक युवा कप्तान, शुभमन गिल. पहली बार टेस्ट की कप्तानी संभालते हुए गिल न सिर्फ नेतृत्व में खरे उतरे, बल्कि बल्ले से भी छा गए. इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की घरेलू टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए यादगार बन गई है, जहां बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी और रिकॉर्ड बुक्स में कई नए पन्ने जोड़े गए.
इस सीरीज में कुल 19 शतक लग चुके हैं और इंग्लैंड की दूसरी पारी अब भी बाकी है. भारत की ओर से आए 12 शतक एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक भारतीय शतक हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने कभी भी किसी एक टेस्ट सीरीज में इतनी बार तीन अंकों का आंकड़ा पार नहीं किया था. इंग्लैंड की ओर से 7 शतक लगे हैं, और यदि इंग्लिश बल्लेबाज दो और शतक ठोक देते हैं, तो यह सीरीज 21 शतकों के साथ दुनिया की सबसे शतकदार टेस्ट सीरीज बन जाएगी.
दमदार शुरुआत और शानदार समापन
यशस्वी जायसवाल ने जहां सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक से शुरुआत की थी, वहीं पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भी 118 रनों की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 164 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह शतक जड़ा, जो भारत की इस पारी का अकेला शतक रहा.
कप्तान भी, रन मशीन भी
गिल ने पहली बार टेस्ट कप्तानी की और खुद चार शतक लगाकर लीडरशिप का सही मतलब दिखाया. यह बताता है कि भारत को भविष्य में एक मजबूत टेस्ट कप्तान मिल चुका है, जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी मोर्चा संभाल सकता है.
रिकॉर्ड बुक में भारत की बराबरी
भारत अब उन चार टीमों की सूची में शामिल हो चुका है, जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 12 शतक लगाए हैं:
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (1955)
पाकिस्तान बनाम भारत (1982-83)
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (2003-04)
भारत बनाम इंग्लैंड (2025)
रोमांच अपने चरम पर
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए 324 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को सिर्फ 9 विकेट चाहिए. इंग्लैंड अगर लक्ष्य हासिल करता है, तो वह 3-1 से सीरीज जीत लेगा. वहीं भारत जीतता है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ होगी.
नज़रें अब इतिहास पर
अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो बल्लेबाज शतक बना देते हैं, तो यह टेस्ट इतिहास की सबसे ज्यादा शतक वाली टेस्ट सीरीज बन जाएगी — 21 शतक के साथ. ऐसे में रोमांच केवल स्कोर बोर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि रिकॉर्ड बुक्स में भी एक नई इबारत लिखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- रूस के तेल ठिकानों पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मिलिट्री एयरफील्ड को भी नहीं बख्शा; कई की मौत