IND vs ENG: इस गेंदबाज का मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ डेब्यू, जानिए अनिल कुंबले के साथ क्या है कनेक्शन?

    Anshul Kamboj Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला है.

    IND vs ENG Anshul Kamboj debut in Manchester Test connection with Anil Kumble
    Image Source: ANI

    Anshul Kamboj Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला है. उनके डेब्यू के साथ ही मैनचेस्टर में 35 साल पुरानी कहानी दोहराई गई है. दरअसल 35 साल बाद इस मैदान पर किसी भारतीय खिलाड़ी ने डेब्यू किया है. कंबोज से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1990 में इस मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

    अंशुल कंबोज और अनिल कुंबले के बीच है खास कनेक्शन

    अनिल कुंबले और अंशुल कंबोज के बीच एक और स्पेशल कनेक्शन भी है. दरअसल, इन दोनों गेंदबाजों के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट भी दर्ज है. कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं अंशुल कंबोज ने भी 2024 में केरल के खिलाफ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक मैच में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. अनिल कुंबले की गिनती भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में की जाती है. अंशुल कंबोज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में बने रहना चाहेंगे.

    फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल कंबोज का रिकॉर्ड

    अंशुल कंबोज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 24 मैच खेले हैं, वहां उन्होंने 79 विकेट हासिल किए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 25 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं. टी20 में उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. अंशुल कंबोज के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे जिसमें उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे. अब देखना ये होगा कि वह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

    टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव

    मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो वहां भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में 3-3 बदलाव किए हैं. करुण नायर जो इस सीरीज में अब तक तीन मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह साईं सुदर्शन को मौका मिला है. वहीं चोटिल नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को मौका मिला है. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है.

    ये भी पढ़ें- 100 सालों बाद लगने वाला है सबसे लंबा सूर्यग्रहण, 6 मिनट तक छा जाएगा अंधेरा, इन देशों में दिखेगा असर