UP Operation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए प्रदेश की ज़मीन अब सुरक्षित नहीं है. अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए यूपी पुलिस ने एक खास अभियान चलाया है, जिसे ऑपरेशन लंगड़ा नाम दिया गया है. इस सख्त अभियान के तहत पुलिस उन अपराधियों पर सीधा एक्शन ले रही है जो कानून से आंख मिलाने की हिम्मत रखते हैं. इस ऑपरेशन का मकसद है – अपराधियों को पकड़ना, घायल कर उन्हें निष्क्रिय बनाना, और कानून के हवाले करना. बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, भदोही और सहारनपुर जैसे ज़िलों में इस अभियान के प्रभावशाली नतीजे देखने को मिल रहे हैं.
भदोही में ताबड़तोड़ कार्रवाई
भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैदाखास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर भदोही समेत कई अन्य जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ की सफलता की एक बड़ी मिसाल है.
रेप केस के आरोपी जुनैद को लगी गोली
आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी जुनैद से मुठभेड़ की. यह मुठभेड़ पालीवाल पार्क के पास हुई, जहां जुनैद को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस, खोखा और मोबाइल भी जब्त किया है. जुनैद का दुष्कर्म का वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया था.
गैंगस्टर रमज़ान पुलिस फायरिंग में घायल
थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. वांछित गैंगस्टर रमज़ान उर्फ रमजानी, जो चोरी और लूट के कई मामलों में शामिल था, गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस की टीम बलियाखेड़ी से कोलकी रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर दो संदिग्ध नजर आए. रुकने का इशारा करने पर बदमाश भागने लगे और फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में रमज़ान घायल हुआ और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित राहुल यादव धराया
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की. चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. राहुल पर विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था.
25 हजार के इनामी सोनू निगम की गिरफ्तारी
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सोनू निगम को गिरफ्तार किया. वह महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में वांछित था. पुलिस ने उसके पास से 1700 रुपये नकद और चोरी की गई चेन को बेचने से मिली रकम बरामद की. आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: संभल मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 25 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश