Weather: उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. नवंबर के शुरुआती दिनों में ही मौसम ने करवट ली है और तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सात राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात का तापमान अचानक गिरने से सर्द हवाओं का असर तेज हो गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है. सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सर्दी का स्पष्ट अहसास होने लगा है.
अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट होगी
हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
आईएमडी ने बताया कि ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले दो दिनों तक ठंड का असर और बढ़ेगा.
7 राज्यों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और झारखंड में शीतलहर की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की अतिरिक्त गिरावट हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक का असर
आईएमडी के मुताबिक, इस समय मौसम में बदलाव का प्रमुख कारण दो प्रणालियाँ हैं —
वहीं, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग में बना चक्रवाती क्षेत्र तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बारिश ला सकता है.
दक्षिण भारत में बारिश, उत्तर भारत में ठंड
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में केरल और तमिलनाडु में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में ठंड की लहर की स्थिति बन सकती है.
UP-बिहार में ठंड का असर तेज
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान और घटकर 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
पूर्वोत्तर भारत में भी गिरेगा पारा
पूर्वोत्तर राज्यों- असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि अरुणाचल प्रदेश के ऊँचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने, कई बार बेची गई थी कार, पुराने मालिक को हिरासत में लिया