IMD Weather Alert: आने वाले दिनों में देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि देश के पूर्वी और पश्चिमी तटीय इलाकों पर मौसम का ‘डबल अटैक’ होने वाला है. एक ओर जहां अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम पहले से सक्रिय है, वहीं अब बंगाल की खाड़ी में भी नया सिस्टम विकसित होने की संभावना जताई गई है.
दोनों समुद्री क्षेत्रों में कम दबाव के क्षेत्र बनने से अगले सप्ताह से कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह स्थिति जल्द ही मुख्यभूमि (केरल सहित) में मानसून के आगमन को भी प्रभावित कर सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में आज बिगड़ सकता है मौसम, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. IMD के मुताबिक, अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली, नजफगढ़, बहादुरगढ़ और आसपास के इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश के साथ गरज-चमक भी हो सकती है. दिल्ली में 27 मई तक मौसम अस्थिर बना रह सकता है. तापमान औसतन 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में धूल भरे बवंडर का रेड अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में धूल भरे बवंडर (Dust Storm) की स्थिति बन सकती है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है और जनजीवन बाधित हो सकता है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार:
उत्तर भारत में बारिश ने मचाया कहर
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हालिया बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश और तूफान से कई इलाकों में जन-धन की हानि की खबरें सामने आई हैं. इसी के साथ IMD ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम अपडेट्स पर लगातार नज़र रखें और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय अपनाएं. तटीय इलाकों और प्रभावित राज्यों में प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में कुदरत का कहर, आंधी-तूफान से 50 लोगों की मौत, कई जिलों में हुआ भारी नुकसान