दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन तक जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

    देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

    IMD Issues 7-Day Heavy Rain Warning for North India
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बारिश से खासकर पहाड़ी इलाकों में हालात गंभीर हो सकते हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवाओं के बदलते रुख और बढ़ती नमी के कारण बारिश का यह सिलसिला और तेज हो सकता है. आइए, इस मौसमी संकट के विभिन्न पहलुओं पर नजर डालते हैं.

    उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट

    आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 अगस्त को, जबकि उत्तराखंड में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक, और पश्चिमी राजस्थान में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू और पंजाब में 30 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त को, और उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर को बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

    पश्चिम भारत में बारिश का कहर

    पश्चिम भारत भी भारी बारिश की चपेट में है. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और कोंकण क्षेत्र में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सौराष्ट्र और कच्छ में 30 अगस्त को, और फिर 4 और 5 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 30 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि गुजरात में 30 अगस्त और 3 से 5 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में जलभराव और यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है.

    पूर्वी और मध्य भारत में भी अलर्ट

    पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 और 31 अगस्त को, झारखंड में 2 सितंबर को, और ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. खासकर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30 अगस्त को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

    बंगाल की खाड़ी का बदला मिजाज

    आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवाओं के रुख में बदलाव और नमी बढ़ने के कारण मौसम में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. उप-हिमालयी जिलों, खासकर जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसमें गरज और बिजली की भी आशंका है. मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है.

    ये भी पढ़ें: 'हम न तो झुकेंगे और न ही कमजोर दिखेंगे, एक्सपोर्ट पिछले साल से ज्यादा...' टैरिफ पर पीयूष गोयल का बड़ा दावा