देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. उत्तरी भारत के साथ-साथ मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. घने कोहरे ने आधे से अधिक राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार सुबह की ताज़ा रिपोर्ट में कई राज्यों के लिए शीतलहर, ठंड, कोहरा और बारिश/बर्फबारी से जुड़ी चेतावनियाँ जारी की हैं.
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, UP में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और सुबह-सुबह छाए घने कोहरे को देखते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही और सुबह से ठंडक में तेज़ी दर्ज की गई.
बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे आ गया है. लोगों को सुबह की पहली किरण तक शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में भी पारा सामान्य से तीन से पाँच डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है, जिससे गलन बढ़ी है.
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में ठंड और बढ़ेगी
उत्तर में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में देर रात से बर्फ गिरने लगी है. उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली.
पर्वतीय इलाकों में जारी बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों में मैदानी राज्यों पर भी पड़ेगा. पहाड़ों से बहकर आने वाली ठंडी हवाएँ पारा को और नीचे गिरा सकती हैं और गलन बढ़ सकती है.
नया पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने बताया है कि 13 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है.
इसका असर व्यापक होगा—
पूर्वोत्तर राज्यों पर भी कोहरे का असर
महाराष्ट्र और गुजरात में भी गिरा तापमान
आज देशभर में मौसम का रुख ऐसा रहेगा
स्काइमेट और IMD के अनुमानों के अनुसार, आज मौसम कुछ इस तरह बने रहने की संभावना है—
ये भी पढ़ें- अमेरिका के केंद्रीय बैंक 'फेडरल रिजर्व' ने घटाई ब्याज दर, भारतीय शेयर बाजार पर इसका क्या होगा असर?