Goa Night Club Fire: थाईलैंड से हिरासत में लिए गए आरोपी लूथरा ब्रदर्स, पासपोर्ट भी सस्पेंड

    गोवा में हुए नाइट क्लब अग्निकांड के मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई की है. इस घटना के मुख्य आरोपी, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है.

    Goa Night Club Fire accused Luthra brothers detained from Thailand
    Image Source: Social Media

    Goa Night Club Fire: गोवा में हुए नाइट क्लब अग्निकांड के मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई की है. इस घटना के मुख्य आरोपी, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के मुद्दे पर कई सवाल खड़े कर दिए थे.

    घटना शनिवार-रविवार की रात, यानी 7 दिसंबर 2025 को गोवा के एक प्रसिद्ध नाइट क्लब में हुई. इस दौरान आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए. शुरुआती जांच के अनुसार, आग क्लब में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और इमरजेंसी एग्जिट की कमी के कारण तेजी से फैली.

    सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद ही आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए थे. उनका विदेश भागना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था.

    थाईलैंड से गिरफ्तारी और पासपोर्ट सस्पेंशन

    गोवा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई के बाद सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद दोनों के पासपोर्ट भी तुरंत सस्पेंड कर दिए गए. इससे यह सुनिश्चित किया गया कि आरोपी भारत में कानूनी प्रक्रिया का सामना करें.

    पुलिस ने कहा कि आरोपी को भारत लाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाए जा रहे हैं. थाईलैंड की अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है ताकि आरोपियों की त्वरित प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी हो सके.

    ये भी पढ़ें- Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में घना कोहरा... IMD ने जारी किया गलन वाली ठंड का अलर्ट