नई दिल्ली: 30 पार करते ही लाइफ का ट्रैक थोड़ा बदलने लगता है. बॉडी धीरे-धीरे वो चुस्ती और एनर्जी खोने लगती है जो 20s में बिना मेहनत मिलती थी. मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, हड्डियां पहले जैसी मजबूत नहीं रहतीं और स्ट्रेस भी लाइफ का नया साथी बन जाता है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि अगर आप रोज सिर्फ कुछ मिनट योग के लिए निकाल लें, तो ये सारी प्रॉब्लम्स आपके पास आने से पहले ही भाग जाएंगी.
तो अगर आपकी उम्र 30 के पार है, तो आज से ही ये 5 योगासन अपनी डेली लाइफ में शामिल करें. ये ना सिर्फ बॉडी को स्ट्रॉन्ग बनाएंगे, बल्कि दिमाग भी तरोताजा रखेंगे.
1. सूर्य नमस्कार- हर दिन की पॉवरफुल शुरुआत
अगर आपके पास कम समय है, तो सूर्य नमस्कार (Sun Salutation) आपके लिए बेस्ट है. इसमें 12 पोज़ होते हैं जो पूरे शरीर को एक्टिव कर देते हैं.
फायदे:
इसे सुबह 5 से 10 राउंड करें और दिनभर की एनर्जी खुद महसूस करें.
2. भुजंगासन- रीढ़ को बनाएं मजबूत
भुजंगासन (Cobra Pose) खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी है जो दिनभर लैपटॉप पर झुके रहते हैं.
फायदे:
रोजाना 3 से 5 बार इस आसन को करें, फर्क दिखेगा.
3. वज्रासन- खाना पचाना हो आसान
खाना खाने के बाद आप अक्सर सीधा बेड पर चले जाते हैं? आदत बदलें और वज्रासन (Thunderbolt Pose) करें.
फायदे:
इसे डेली 5 से 10 मिनट करें, खासकर खाने के बाद.
4. त्रिकोणासन: बॉडी का बैलेंस सुधारे
त्रिकोणासन (Triangle Pose) आपकी बॉडी का बैलेंस, फ्लेक्सिबिलिटी और फोकस तीनों को सुधारता है.
फायदे:
5. शवासन: स्ट्रेस का सबसे बढ़िया इलाज
योग का फिनिशिंग पोज है शवासन (Corpse Pose) – सुनने में आसान, लेकिन असरदार.
फायदे:
योग सेशन के अंत में 5 से 10 मिनट शवासन जरूर करें.
क्यों जरूरी है 30 के बाद योग?
योग से न सिर्फ ये प्रॉब्लम्स दूर होती हैं, बल्कि आप अंदर से एनर्जेटिक और मेंटली स्ट्रॉन्ग महसूस करने लगते हैं.
छोटा कदम, बड़ा असर:
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी हेल्थ प्रॉब्लम के लिए अपने डॉक्टर या योग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में बढ़ता है एलर्जी का खतरा, इन लोगों को होता है ज्यादा रिस्क, जानें लक्षण और बचाव के उपाय