इजराइल ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ! कमांडर बशर थाबेत को ढेर कर, 75 आतंकी ठिकानों को किया टारगेट

    IDF Activity in Gaza: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार (20 जुलाई 2025) को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें बताया गया कि उसने गाजा में स्थित हमास के हथियार निर्माण विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है.

    IDF Activity in Gaza killed hamas commander bashar thabet attacked on 75 sites
    File Image Source: Social Media

    IDF Activity in Gaza: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार (20 जुलाई 2025) को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें बताया गया कि उसने गाजा में स्थित हमास के हथियार निर्माण विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है. IDF के मुताबिक, बशर थाबेत पर आरोप था कि वह हमास के हथियारों के निर्माण और अनुसंधान के प्रमुख थे. उनका मकसद था कि गाजा में आतंकी गतिविधियों के लिए हथियारों का स्टॉक बढ़ाना और उनका विकास करना.

    इजरायली हमलों में हुआ भारी नुकसान

    इजरायली वायुसेना (IAF) ने गाजा में लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें सैन्य अड्डे और सुरंगें शामिल थीं. IDF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह भी कहा कि "हमास के हथियार निर्माण विभाग के कमांडर बशर थाबेत को खत्म किया गया है, जो हथियारों के स्टॉक बढ़ाने के रिसर्च और डेवलपमेंट में शामिल थे." यह हमलें गाजा में आतंकी ढांचों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए किए गए थे.

    गाजा में बढ़ता मानवीय संकट

    इस बीच, गाजा में स्थित मानवीय संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 115 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 92 लोग राहत प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे और 2 नागरिक बचावकर्मी भी मारे गए हैं. इसके अलावा 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 18 लोग भूख के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इजरायली सेना ने गाजा के दीर अल-बलाह क्षेत्र में पर्चे गिराकर स्थानीय नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी है. यह स्पष्ट करता है कि गाजा की स्थिति अब तक बेहद खराब हो चुकी है और अब यहां के लोग बुनियादी जीवन रक्षकों से भी वंचित हो चुके हैं.

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध

    गाजा के बढ़ते संकट के बीच कई देशों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए हैं. ट्यूनीशिया, इराक, तुर्किए, मोरक्को, लेबनान और वेस्ट बैंक के रामल्ला में इजरायली घेराबंदी के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में लोग इजरायल के हमलों और गाजा में हो रहे नरसंहार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने एक और कदम उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ मानवीय अधिकारी का वीजा बढ़ाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अधिकारी ने गाजा में भुखमरी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का दावा किया था, जिसे इजरायल ने नकार दिया.

    शांति की अपील

    गाजा में हो रहे रक्तपात और मानवीय संकट के बीच कई देशों और संगठनों ने शांति बहाली की अपील की है. दुनियाभर में लोगों के मन में गाजा के नागरिकों के लिए चिंता बढ़ गई है, और यह आवश्यक है कि इस संकट का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाए. इजरायल और हमास के बीच चल रही यह हिंसक स्थिति अब न केवल गाजा, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता बन चुकी है, जहां मानवीय स्थिति रोज-ब-रोज बिगड़ती जा रही है.

    यह भी पढ़ें: क्या व्हाइट हाउस से हुई बराक ओबामा की गिरफ्तारी? ट्रंप ने खुद किया वीडियो पोस्ट, जानें क्या है सच्चाई