गुजरात के जामनगर में अचानक क्यों कराई गई एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग? सामने आया बड़ा कारण

    गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी दिक्कतों के चलते रंगमती बांध के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा. सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

    IAF helicopter makes emergency landing in jamnagar gujarat
    Meta AI

    गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी दिक्कतों के चलते रंगमती बांध के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा. सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

    तकनीकी खराबी के चलते करानी पड़ी आपात लैंडिंग

    यह घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब जामनगर वायुसेना स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर चंगा गांव के बाहरी इलाके में स्थित रंगमती बांध के पास हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की. स्थानीय पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, यह तो तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने पुष्टि करते हुए कहा, "रंगमती बांध के पास तकनीकी परेशानी के चलते हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा, लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं."

    जांच में जुटे वायुसेना के अधिकारी

    घटना के बाद तुरंत भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक वायुसेना की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

    इसी महीने हुई थी बड़ी दुर्घटना

    गौरतलब है कि इसी महीने 2 अप्रैल की रात जामनगर में वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में दो पायलटों में से एक ने खुद को इजेक्ट कर सुरक्षित कर लिया था, लेकिन फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हरियाणा के रेवाड़ी निवासी सिद्धार्थ की हाल ही में सगाई हुई थी. उनकी शहादत पर पूरे देश ने शोक व्यक्त किया था.

    ये भी पढ़ें: बाढ़ से निपटने के लिए गुजरात सरकार का मास्टर प्लान, 139 करोड़ रुपये के टेंडर्स पास