अपग्रेडेड फीचर्स के साथ इस महीने धूम मचाने आ रही Hyundai Venue, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

    Hyundai Venue 2025: हुंडई मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी पॉपुलर SUV Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. 24 अक्टूबर 2025 को यह कार भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है.

    Hyundai Venue facelift to launch in India on 24 October 2025 key details inside
    Hyundai Venue facelift to launch in India on 24 October 2025 key details inside

    Hyundai Venue 2025: हुंडई मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी पॉपुलर SUV Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. 24 अक्टूबर 2025 को यह कार भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक और एडवांस फीचर्स के साथ यह SUV सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet और Mahindra XUV 3XO जैसी टॉप सेलिंग कारों से करेगी.

    नया डिजाइन: क्रेटा से ली गई इंस्पिरेशन

    Hyundai Venue 2025 में इस बार डिजाइन को पूरी तरह से रिफ्रेश किया गया है. इसमें मिलेगा Quad-LED हेडलैंप सेटअप, कनेक्टेड DRLs, जो Hyundai Creta से इंस्पायर हैं. नीचे की ओर L-शेप्ड LED लाइट्स, नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स, मोटी व्हील आर्च क्लैडिंग और लंबा रियर स्पॉइलर यह सब मिलकर SUV को पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं. Venue फेसलिफ्ट को फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट मिलेगा. अब इसमें शामिल होंगे Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी – पहले केवल Level-1 उपलब्ध था. चारों डिस्क ब्रेक यानी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बेहतर होगी. 

    पार्किंग में मिलेगा ज्यादा कंट्रोल

    इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि इस मॉडल में Hyundai की अन्य प्रीमियम कारों जैसे Creta और Alcazar से कुछ बेहतरीन फीचर्स लिए जाएंगे. केबिन डिजाइन और टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्यादा जानकारी जल्द सामने आएगी.

    इंजन वही, भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ

    Venue फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    • 1.2L पेट्रोल इंजन
    • 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन
    • 1.5L डीजल इंजन

    इन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ यह SUV पहले जैसा भरोसेमंद प्रदर्शन देगी.

    क्या है खास?

    अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो नई Hyundai Venue 2025 आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. लॉन्च के बाद इसकी कीमत और वेरिएंट डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी. 

    ये भी पढ़ें: Poco M7 Plus से Oppo K13 तक... अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 3 धांसू स्मार्टफोन, जानें इनकी खासियत