Gorakhpur News: गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह अकेली नहीं थी, बल्कि उसके साथ उसका सगा जीजा भी शामिल था. घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति के विरोध पर चाकू से वार
यह घटना गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत गांव की है. पीड़ित सच्चितानंद यादव ने थाने में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि जब उसने अपनी पत्नी प्रीति को उसके जीजा राममिलन के साथ बाहर जाने से रोका, तो दोनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
2019 में हुई थी शादी, तब से बढ़ रही थी दूरी
सच्चितानंद ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शुरुआती कुछ समय के बाद ही पत्नी का व्यवहार अजीब होने लगा. वह आए दिन अपने ससुराल वालों से विवाद करने लगी. धीरे-धीरे उसने अपने जीजा राममिलन के साथ घूमना शुरू कर दिया. पति के अनुसार, जब भी वह इस पर आपत्ति करता, पत्नी गाली-गलौज करने लगती और जान से मारने की धमकी देती.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पीड़ित पति ने पत्नी और उसके जीजा के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक पत्नी और उसका जीजा मिलकर पति की जान लेने पर उतारू हो गए. पुलिस की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: 'पहले मेरी हत्या कर दो, फिर..', भाई ने बहन की बात मानकर कर दी हत्या, कबूनामे में बताई चौंकाने वाली बात