आधी रात शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, पहले से घात लगाए बैठा था पति, फिर जो हुआ, जानकर कांप जाएगी रूह

    खंडवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 35 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध के शक में महिला के पति और उसके साले ने युवक को पहले पेड़ से बांधा और फिर बेल्ट व लकड़ी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

    husband arrested for beat to death his wife lover in Khandwa
    Image Source: Freepik

    khandwa News:  रिश्तों की मर्यादा लांघना एक युवक को इस कदर महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. खंडवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 35 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध के शक में महिला के पति और उसके साले ने युवक को पहले पेड़ से बांधा और फिर बेल्ट व लकड़ी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    रात 3 बजे घात लगाकर की गई वारदात

    घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात खालवा थाना क्षेत्र की है. मृतक देवीराम (35 वर्ष) देर रात करीब 3 बजे एक महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था. लेकिन महिला का पति चंदन लाल (बदला हुआ नाम) और उसका साला भगवानदीन (बदला हुआ नाम) पहले से वहां घात लगाए बैठे थे. जैसे ही देवीराम ने घर में प्रवेश किया, दोनों ने उसे दबोच लिया.

    पेड़ से बांधकर घंटों पीटा, फिर हो गई मौत

    चंदन और भगवानदीन ने देवीराम को आंगन में लगे एक पेड़ से रस्सी से बांध दिया और करीब एक घंटे तक बेल्ट और लकड़ी से जमकर पिटाई की. चीख-पुकार सुनकर देवीराम की मां ने बड़े बेटे महेंद्र को जगाया, जिसने मौके पर पहुंचकर भाई को छुड़ाया. हालांकि तब तक देवीराम अधमरी हालत में था. कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

    अवैध संबंध को लेकर चल रहा था विवाद

    पुलिस जांच में सामने आया है कि देवीराम का चंदन लाल की पत्नी से अवैध संबंध था. दोनों एक ही गांव में पास-पास रहते थे. चंदन ने कई बार देवीराम को दूरी बनाने की सलाह दी थी, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार चंदन ने अपने साले भगवानदीन को इस बारे में बताया और चार दिनों तक घात लगाकर देवीराम की निगरानी करते रहे. तीन दिन तक देवीराम नहीं आया, लेकिन चौथी रात वह फिर महिला से मिलने पहुंचा. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया और पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. डायल-100 पर सूचना सुबह 4 बजे महेंद्र द्वारा दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

    दोनों आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि घटना के बाद फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर भेजा गया. घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

    देवीराम का पारिवारिक जीवन और पृष्ठभूमि

    देवीराम की शादी हो चुकी थी और उसका एक 12 साल का बेटा भी है. वह खेतिहर मजदूर था और गांव की भजन मंडली में ढोलक बजाने का काम करता था. इसी मंडली के माध्यम से उसकी महिला से नजदीकियां बढ़ीं, जो उम्र में उससे तीन-चार साल बड़ी बताई जा रही है.

    ये भी पढ़ें: MP में साइबर ठगों का आतंक, चार साल में लगा दिया 1054 करोड़ का चूना, जानें कितनी हुई रिकवरी