शक, साज़िश और हत्या.. दिल्ली में पति ने पत्नी के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

    जांच में पता चला कि अरुण का अपने रिश्तेदार की मामी से दो साल से प्रेम संबंध था. जब महिला के पति सुशील को इसकी भनक लगी, तो शक ने उसे वहशी बना दिया. उसने पत्नी के कहने पर अरुण को सुनसान जंगल में बुलाया और वहां लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली.

    husband along with his wife killed her lover in delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi News: दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है, जहां शक ने प्यार को नफ़रत में बदला, और रिश्तों का अंत खून से हुआ. एक पति, जो मजदूरी कर अपने घर को संभाल रहा था. एक पत्नी, जिसके दिल में कोई और बस चुका था. और एक प्रेमी, जो कुछ पलों की मोहब्बत की कीमत अपनी जान देकर चुका गया.

    पटना से दिल्ली आया था अरुण

    पटना निवासी अरुण महतो 16 मई को दिल्ली अपने रिश्तेदार नवीन से मिलने आया था. 18 मई की रात वह आखिरी बार अपने भाई अनिल कुमार से बात करता है और फिर उसका फोन हमेशा के लिए खामोश हो जाता है. परिवार को उसकी चिंता सताने लगती है, और पुलिस की जांच में जो सच्चाई सामने आती है, वो रूह कंपा देने वाली होती है.

    अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

    जांच में पता चला कि अरुण का अपने रिश्तेदार की मामी से दो साल से प्रेम संबंध था. जब महिला के पति सुशील को इसकी भनक लगी, तो शक ने उसे वहशी बना दिया. उसने पत्नी के कहने पर अरुण को सुनसान जंगल में बुलाया और वहां लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. इस खौफनाक हत्या में पत्नी भी पति की साथी बन गई.

    सबूत मिटाने की नाकाम कोशिश

    हत्या के बाद दोनों ने मिलकर अरुण का मोबाइल, चेक बुक और अन्य चीजें झाड़ियों में फेंक दीं. पर जुर्म चाहे जितना भी छुपाया जाए, सच एक दिन सामने आता ही है.

    दिल्ली पुलिस की तेजी से खुला राज

    इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सख्त पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुई लोहे की रॉड, खून से सने कपड़े, टूटा मोबाइल और मृतक की चेक बुक भी बरामद कर ली गई है.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की री-एंट्री, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को दिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश