Pakistan Drone Attack: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बार फिर देश की सीमाओं की अखंडता और सुरक्षा की मिसाल पेश की है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने राजस्थान के कई जिलों में ड्रोन हमलों की एक बड़ी साजिश रची, लेकिन भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने न केवल इन हमलों को विफल किया, बल्कि साबित कर दिया कि देश की हिफाजत के लिए हर परिस्थिति में पूरी ताकत से मुकाबला किया जाएगा.
पाक ने कितने ड्रोन भेजे थे?
BSF के महानिरीक्षक (राजस्थान फ्रंटियर) एमएल गर्ग ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में कुल 413 ड्रोन भेजे थे. ये ड्रोन हमले पाकिस्तान की सैन्य चालाकी और हमले की तीव्रता को दर्शाते हैं, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की दक्षता के कारण ये सारे ड्रोन नाकाम हो गए. ड्रोन के अलावा, पाकिस्तान ने मिसाइल और लड़ाकू विमानों का भी इस्तेमाल किया, लेकिन भारतीय जवानों ने हर चुनौती का सामना कर पूरे देश को सुरक्षित रखा.
वायुसेना के अड्डे को बनाया निशाना
विशेष रूप से राजस्थान के फलौदी में स्थित वायुसेना के अड्डे को भी पाकिस्तानी हमलावरों ने निशाना बनाया था. इसके अलावा कई अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी हमले किए गए, मगर भारतीय सेना ने हर जगह सटीक और कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिससे कोई भी सैन्य या नागरिक संरचना नुकसान से बची. मिसाइलें और ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने में विफल रहे, जो हमारे देश की मजबूत सुरक्षा तंत्र का परिचायक है.
"एक भी इंच जमीन पीछे नहीं हारी"
एमएल गर्ग ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमा पर भारी सैन्य तैनाती की थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने डटकर मुकाबला किया और एक भी इंच जमीन पीछे नहीं हारी. एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन और मिसाइलों को जमीन पर गिरने से पहले ही हवा में ही तबाह कर दिया, जिससे न केवल जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि भारतीय जनता के मन में भी देश की सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ.
ये भी पढ़ें: BSF ने एंटी-मटेरियल राइफल 'विध्वंसक' से पाकिस्तानी बंकर उड़ाया, 1300-1800 मीटर की रेंज, देखें वीडियो