एक ही पर्दे पर दिखेंगे कई बड़े सितारे, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज; Housefull 5 का टीजर हुआ रिलीज

    Housfull Teaser Released: हास्य और हलचल से भरपूर 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके पर मेकर्स ने धमाकेदार सरप्राइज दिया है. जी हां, 'हाउसफुल 5' का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है.

    Housefull 5 Entertainment dose teaser out
    Image Source: Social Media

    Housfull Teaser Released: हास्य और हलचल से भरपूर 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके पर मेकर्स ने धमाकेदार सरप्राइज दिया है. जी हां, 'हाउसफुल 5' का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, और इसके साथ ही शुरू हो गया है ठहाकों का काउंटडाउन. इस बार फिल्म की स्केल, स्टारकास्ट और सेटअप तीनों ही पिछले सभी पार्ट्स से कहीं ज़्यादा भव्य और मजेदार दिख रही है.

    हाउसफुल 5: कौन-कौन है कास्ट में?

    टीज़र में नज़र आए कई नए और पुराने चेहरे, जिन्हें देखकर फैंस में एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी जोन में लौट आए हैं, वहीं रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री इस बार भी दर्शकों को गुदगुदाने वाली है.

    फुल स्टारकास्ट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, डीनो मोरिया, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान और संजय दत्त जैसे कलाकार इस बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इतनी बड़ी कास्ट अपने आप में ही हंसी का बवंडर लग रही है.

    फिल्म की कहानी और लोकेशन

    ‘हाउसफुल 5’ को डायरेक्ट किया है तरुण मनसुखानी ने, जो पहले ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्म से चर्चा में रह चुके हैं. यह पार्ट एक लक्ज़री क्रूज़ पर सेट है, जिसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन, मस्ती और मिस्ट्री – सब कुछ होगा लेकिन हाउसफुल के उसी पुराने अंदाज में.

    कब रिलीज़ होगी ‘हाउसफुल 5’?

    साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी. वैसे, फिलहाल अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर चल रही है और फैंस उसके भी रिव्यूज़ से काफी खुश हैं.