UK Abandoned Bungalow: क्या आपने कभी ऐसा घर देखा है जो बाहर से एक महल लगे, लेकिन अंदर कदम रखते ही एक डरावना सन्नाटा आपका स्वागत करे? बर्कशायर (यूके) की एक महिला एक्सप्लोरर, जो सोशल मीडिया पर @Shell_ExploresUK के नाम से जानी जाती हैं, हाल ही में एक ऐसे ही रहस्यमय बंगले तक जा पहुंचीं, जिसकी कीमत है करीब 3.5 मिलियन पाउंड, यानी लगभग 35 करोड़ रुपये. लेकिन इसकी अंदरुनी हालत देखकर कोई भी हैरान रह जाए.
यह बंगला लंदन के बाहरी इलाके में एक हाई-सिक्योरिटी प्राइवेट एस्टेट के भीतर स्थित है. बाहर से देखने पर यह किसी हॉलीवुड फिल्म के ड्रीम हाउस जैसा नजर आता है, लॉन में खड़ी चमचमाती गाड़ियां, मॉडर्न आर्किटेक्चर और हरियाली से घिरा वातावरण. लेकिन जैसे ही शेल ने घर के भीतर कदम रखा, नजारा पूरी तरह बदल गया.
टूटी छतें, बिखरा फर्नीचर और गहरी खामोशी
बंगले के अंदर का दृश्य किसी भूतिया फिल्म की तरह था. दीवारों की पपड़ी झड़ रही थी, कई कमरों की छतें ध्वस्त हो चुकी थीं और फर्श पर टूटा-फूटा फर्नीचर बिखरा पड़ा था. वह घर जो कभी किसी परिवार की खुशियों से गुलजार रहा होगा, आज वीरान और बेबस खड़ा है.
शेल को बंगले में हॉलवे, लिविंग रूम, किचन और कई बेडरूम मिले, जिनमें अब सिर्फ खामोशी थी. लेकिन इस खामोशी के बीच कुछ चीज़ें ऐसी थीं, जो जैसे बीते कल की कहानियां सुना रही थीं.
कौन था इस घर का मालिक?
इस घर की पृष्ठभूमि भी कम दिलचस्प नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बंगला एक अमीर तेल व्यापारी बॉब का था, जिनके पास कई मल्टी-मिलियन पाउंड की कंपनियां थीं. वे यहां अपनी पार्टनर और बेटी के साथ रहते थे.
लेकिन साल 2014 में निजी जीवन में आई एक बड़ी टूट-फूट के बाद उन्होंने यह बंगला अचानक छोड़ दिया और लंदन के ही एक अन्य आलिशान मकान में शिफ्ट हो गए. यही वजह है कि घर में आज भी उनका निजी सामान, तस्वीरें, और यहां तक कि फ्रीज़र में 2014 की डेट वाले खाने के पैकेट तक पड़े हुए हैं.
सोशल मीडिया पर हड़कंप
शेल ने जब इस पूरी खोज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कीं, तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी चौंकाने वाली थीं. एक यूज़र ने लिखा, "क्या सच में कोई इतने कीमती घर को यूं ही छोड़ सकता है?" वहीं, एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, "मेरा घर भी ऑफिस जाने के बाद कुछ ऐसा ही दिखता है."
कुछ यूज़र्स ने घर में छोड़ी गई फैमिली फोटोज़ और नोट्स को देखकर भावुक प्रतिक्रिया दी. खासकर वह हाथ से लिखा नोट, जिसे शायद किसी मासूम बच्चे ने अपने माता-पिता के लिए छोड़ा था, वह दिल छू लेने वाला था.
रहस्य अब भी बरकरार...
इस बंगले की कहानी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है. क्या बॉब कभी लौटेगा? क्या इस घर को यूं ही खंडहर में बदल जाने दिया जाएगा? या फिर कोई नया किरदार इस कहानी में आने वाला है? इतना तय है, शेल की यह खोज सिर्फ एक वीरान बंगले की नहीं, बल्कि उस ज़िंदगी की परतों की है जो कभी यहां बसी थी.
यह भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम का तूफ़ानी प्रदर्शन, चीन को 7-0 से रौंदकर एशिया कप फाइनल में एंट्री