Hisense Smart TV: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम रखते हुए Hisense ने भारत में अपनी प्रीमियम UX ULED RGB-MiniLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो विशाल स्क्रीन साइज 100 इंच और 116 इंच के टीवी मॉडल्स शामिल हैं, जिनकी कीमतें लाखों में हैं. अगर आप सोचते हैं कि टीवी 1-2 लाख में आता है, तो ज़रा रुकिए! इस नई सीरीज के एक टीवी की कीमत तो दिल्ली-एनसीआर में मिलने वाले एक 2BHK फ्लैट जितनी है.
Hisense UX TV की कीमत – टीवी या बंगला?
Hisense के इन दो प्रीमियम टीवी मॉडल्स की कीमतें क्रमशः ₹9,99,999 और ₹29,99,999 रखी गई हैं. यानी लगभग 10 लाख और 30 लाख रुपये! यह टीवी Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इनकी सेल डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में इतनी कीमत में आप एक 2BHK फ्लैट भी खरीद सकते हैं.
इतने महंगे क्यों हैं ये टीवी?
Hisense UX ULED RGB-MiniLED टीवी में RGB मिनी-एलईडी तकनीक का उपयोग किया गया है जो हजारों लोकल डिमिंग जोन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इससे यूज़र्स को बेहतर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और आंखों की सुरक्षा मिलती है. ये टीवी 8000 निट्स तक की ब्राइटनेस दे सकते हैं और इनमें Hi-View AI Engine X प्रोसेसर लगा है, जो रियल-टाइम में साउंड, ब्राइटनेस और पावर कंजंप्शन को एडजस्ट करता है.
डिस्प्ले क्वालिटी
इन स्मार्ट टीवी में HDR10 , IMAX एन्हांस्ड, MEMC टेक्नोलॉजी और Dolby Vision IQ जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है जो देखने के अनुभव को एक नया स्तर देती है. इसके साथ ही 3×26 बिट कंट्रोल, ULED कलर रिफाइनमेंट सिस्टम और लो ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी के कारण यह टीवी आंखों के लिए भी ज्यादा आरामदायक है.
गेमिंग का भी धमाल
गेमिंग के शौकीनों के लिए यह टीवी किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें 165Hz Game Mode Ultra, VRR (Variable Refresh Rate) और AMD FreeSync Premium Pro जैसी हाई-एंड गेमिंग टेक्नोलॉजीज़ दी गई हैं. इसके अलावा, टीवी में एक डेडिकेटेड गेम बार भी है जो गेमिंग के दौरान रियल-टाइम परफॉर्मेंस और सेटिंग्स को मॉनिटर करता है.
साउंड क्वालिटी
Hisense UX सीरीज में दिया गया 6.2.2 CineStage X Surround System शानदार ऑडियो अनुभव देता है. इसमें टॉप-फायरिंग स्पीकर्स और एक इनबिल्ट सबवूफर मौजूद है जो साउंड को रिच और इमर्सिव बनाते हैं.
स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल रिमोट
इस सीरीज के टीवी सोलर-पावर्ड और टाइप-सी चार्जेबल रिमोट के साथ आते हैं, जो पर्यावरण के लिहाज से भी अच्छा विकल्प है. साथ ही कंपनी का दावा है कि इन स्मार्ट टीवी को 8 साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे, जिससे यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट बन सकता है.
ये भी पढ़ें: सावधान! जवानी में ही बुढ़ापा ला रहा Smartphone, रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, ऐसे करें बचाव