Sanchar Saathi App Top Features: क्या आपने कभी अपने फोन को खोने या चोरी होने का डर महसूस किया है? अगर हां, तो आप जानते हैं कि ऐसे वक्त में सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि आपकी पर्सनल जानकारी गलत हाथों में न चली जाए. अब आपको इस डर से निजात दिलाने के लिए सरकार ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप न केवल अपने खोए हुए फोन को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं, बल्कि इसके अन्य कई फीचर्स भी आपके फोन की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. आइए जानते हैं इस ऐप के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में.
फोन खो जाने पर तुरंत ब्लॉक करने का सुविधा
Sanchar Saathi ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको अपने फोन को तुरंत ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है. जैसे ही आप अपने फोन को ऐप पर “Lost/Stolen” के तौर पर मार्क करते हैं, आपका फोन IMEI नंबर के आधार पर देशभर की सभी टेलीकॉम कंपनियों से ब्लॉक हो जाता है. इसका मतलब है कि कोई भी चोर उस फोन को किसी दूसरे सिम कार्ड से इस्तेमाल नहीं कर सकता, जिससे वह फोन बेकार हो जाता है.
फोन की लोकेशन करें ट्रैक
फोन ब्लॉक करने के बाद, अब आपके पास एक और मजबूत सुरक्षा उपाय है – फोन की लोकेशन ट्रैक करना. अगर चोर फोन को उपयोग करने की कोशिश करता है या सिम बदलता है, तो उसकी लोकेशन सीधे पुलिस और संबंधित एजेंसियों तक पहुंच जाती है. इससे चोरी हुए फोन की वापसी के चांस बढ़ जाते हैं.
Chakshu फीचर से स्कैम कॉल्स पर करें लगाम
आजकल धोखाधड़ी वाले कॉल्स, फर्जी SMS और व्हाट्सऐप मैसेज से हर कोई परेशान है. Sanchar Saathi ऐप में Chakshu फीचर आपको किसी भी संदिग्ध नंबर या स्कैम मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करने का ऑप्शन देता है. इस रिपोर्टिंग सिस्टम के जरिए सरकार और टेलीकॉम कंपनियां इन स्कैमर्स के नंबरों को बंद कर देती हैं. यह आपको धोखाधड़ी से बचने का बेहतरीन तरीका प्रदान करता है.
आसानी से जानें अपने नाम पर कितने नंबर हैं एक्टिव?
क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी धोखेबाज आपके नाम पर बिना जानकारी के सिम कार्ड्स निकाल सकते हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं? Sanchar Saathi ऐप आपको अपने नाम पर एक्टिव सभी नंबरों की जानकारी देती है. एक क्लिक में आप देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं. अगर कोई संदिग्ध नंबर दिखाई देता है, तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं और उसे तुरंत बंद करवा सकते हैं.
KYM से जांचें सेकेंड-हैंड फोन की असलियत
अगर आप सेकेंड-हैंड फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो KYM (Know Your Mobile) फीचर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. यह फीचर आपको यह जांचने में मदद करता है कि जिस फोन को आप खरीद रहे हैं, उसका IMEI असली है या नहीं. अगर फोन चोरी का है या डुप्लीकेट IMEI पर चल रहा है, तो Sanchar Saathi तुरंत आपको अलर्ट कर देता है.
ये भी पढ़ें: Sanchar Saathi App पर कैसे करें धोखाधड़ी की शिकायत? स्टेप बाय स्टेप जानें प्रोसेस