हरियाणा सरकार का तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता, इतने लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

    Haryana DA Hike: हरियाणा के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने महंगाई के बढ़ते असर को देखते हुए डिअरनेस अलाउंस (DA) और डिअरनेस रिलीफ (DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी और इसका लाभ मई महीने की सैलरी और पेंशन में मिलेगा।

    haryana government announces da hike for government employees pensioners dearness allowance increased from 53 percent to 55 percent
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    Haryana DA Hike: हरियाणा के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने महंगाई के बढ़ते असर को देखते हुए डिअरनेस अलाउंस (DA) और डिअरनेस रिलीफ (DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी और इसका लाभ मई महीने की सैलरी और पेंशन में मिलेगा।

    2 प्रतिशत बढ़ाया DA/DR

    अब DA/DR 53% से बढ़कर 55% हो गया है। इससे लगभग 6 लाख लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे, जिनमें 3 लाख सरकारी कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। अप्रैल 2025 की सैलरी और पेंशन के साथ न सिर्फ बढ़ा हुआ DA/DR मिलेगा, बल्कि जनवरी से मार्च तक का बकाया भी दिया जाएगा।

    सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि बढ़ा हुआ भत्ता 50 पैसे या उससे अधिक बनता है, तो पूरा 1 रुपया दिया जाएगा। लेकिन यदि यह 50 पैसे से कम है, तो उसे अनदेखा किया जा सकता है। यह आदेश हरियाणा वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.finhry.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। 

    इस साल 1 प्रतिशत कम बढ़ाया गया DA/DR

    गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने 3% की बढ़ोतरी करते हुए DA को 50% से बढ़ाकर 53% किया था। इस बार बढ़ोतरी थोड़ी कम—2%—हुई है, लेकिन फिर भी यह सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आई है।

    कैसे मिलेगा फायदा?

    अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹20,000 है, तो DA में 2% की बढ़ोतरी से उसे हर महीने ₹400 अतिरिक्त मिलेंगे। जहां DA सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, वहीं DR पेंशनर्स के लिए होता है। इन दोनों का उद्देश्य महंगाई के प्रभाव को कम करना है.

    ये भी पढ़ें: एक मंडप, एक कार्ड और एक साथ 6 भाई-बहनों की शादी, हरियाणा के इस परिवार ने ऐसे बचाए लाखों रुपए