हरियाणा में अब होंगे 23 जिले, हांसी को बनाया गया नया जिला, सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान

    Haryana New District: हरियाणा में जिलों की संख्या अब बढ़कर 23 हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को राज्य का 23वां जिला बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की है. यह निर्णय हांसी में आयोजित विकास रैली के दौरान किया गया.

    haryana CM Nayab Saini announced to make Hansi a new district
    Image Source: Social Media

    Haryana New District: हरियाणा में जिलों की संख्या अब बढ़कर 23 हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को राज्य का 23वां जिला बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की है. यह निर्णय हांसी में आयोजित विकास रैली के दौरान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सात दिनों में हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. हांसी जिले को बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी, और अब जाकर यह सपना सच हुआ है. इस फैसले से न केवल हांसी बल्कि पूरे हिसार जिले का विकास एक नई दिशा में होगा.

    हांसी की लंबे समय से चल रही जिला बनने की मांग पूरी

    हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार जून 2013 में उठाई गई थी. इसके बाद हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने इसे लेकर लगातार आंदोलन और प्रयास किए. हांसी को जिला बनाने के इस संघर्ष का यह नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस महत्वपूर्ण घोषणा को अंजाम दिया. इसके साथ ही, हिसार जिले में दो सब-डिवीजन होंगे – हिसार और बरवाला, जबकि हांसी जिले में दो सब-डिवीजन होंगे – हांसी और नारनौंद.

    सीएम का वादा निभाया

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस वादे को पूरा किया जो उन्होंने 17 अगस्त 2024 को अनाज मंडी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में किया था. उस समय उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद हांसी में डीसी का ऑफिस स्थापित किया जाएगा. अब, हांसी जिले का गठन करके उन्होंने अपनी बात को सच कर दिखाया है. मुख्यमंत्री ने हांसी की जनता के विश्वास को पूरा किया, और यह निर्णय उनके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है.

    हांसी में सौगातों की झड़ी

    सीएम नायब सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने सबसे पहले 61.44 करोड़ रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना हांसी शहर और इसके आस-पास के इलाकों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मजबूत करेगी.

    इसके साथ ही, ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये की लागत से एक नए 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन भी किया गया. इसी तरह, लोहारी राघो गांव में 8.44 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन भी हुआ. इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: हरियाणा के शहरी विकास को मिलेगी नई उड़ान, CM नायब सिंह सैनी ने जारी किए 1700 करोड़ रुपये