Haryana Board 10th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 2025 की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. राज्य भर के लाखों छात्रों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. इस बार का रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा है और कुल 92.49% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं.
परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से 2 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. छात्र bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं.
लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जहां लड़कों का पासिंग प्रतिशत 91.07% रहा, वहीं लड़कियों ने 94.06% की सफलता दर के साथ बाजी मारी. यानी लड़कियां इस बार भी करीब 3 प्रतिशत आगे रहीं, जिससे साफ है कि मेहनत और लगन के साथ वे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.
स्कूल और जिलेवार प्रदर्शन
सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि शहरी इलाकों के स्कूलों में 92.83% छात्र पास हुए. प्राइवेट छात्रों ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 96.28% का उच्चतम पासिंग प्रतिशत दर्ज किया. जिला स्तर पर देखें तो रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि नूंह जिला इस बार भी सबसे नीचे रहा.
टॉपर्स की लिस्ट
पहले स्थान पर 497 अंक पाने वाले टॉपर्स: रोहित, माही, रोमा और तानिया
दूसरे स्थान पर 496 अंक लाने वाले: अक्षित सहरावत, योगेश, रिंकू, दिव्यांशी, सुनयना, दीक्षा
तीसरे स्थान पर 495 अंक पाने वाले: निधि, मानसी, रामा, अक्षिता, गर्विता, खुशबू, खुशी, मेघा, जीना चौहान, और इशु
कुल कितने छात्र हुए पास?
कुल 2,71,499 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 2,51,110 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया. इनमें 2,42,250 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. छात्राओं ने 94.06% और छात्रों ने 91.07% का पास प्रतिशत हासिल किया.
ऐसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
सबमिट पर क्लिक करें और मार्कशीट स्क्रीन पर देखें
भविष्य के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें
डिजिलॉकर से ऐसे पाएं रिजल्ट
digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं
अकाउंट से साइन इन करें या नया अकाउंट बनाएं
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें
जरूरी जानकारी दर्ज करें और रिजल्ट देखें
पिछली बार का प्रदर्शन
2024 में कुल पासिंग प्रतिशत 95.22% रहा था. तब भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था—लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 96.32% और लड़कों का 94.22% रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों में पासिंग प्रतिशत 87.79% और शहरी क्षेत्रों में 91.23% दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, पाक आतंकी इकबाल को देता था खुफिया जानकारी