Hapur News: हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने जन्मदिन की खुशियों को मातम में बदल दिया. एक बेकाबू तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार एक ढाबे में घुस गई, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए युवक की मौत
बुलंदशहर जिले के फरादपुर गांव का रहने वाला अजीतपाल (34) एक युवती आकांक्षा से प्रेम करता था. सोमवार को आकांक्षा का जन्मदिन था. इस खास मौके को मनाने के लिए दोनों ने हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित राजा जी ढाबे का रुख किया. रात में केक काटने के बाद दोनों ने ढाबे में बैठकर खाना खाया और कुछ वक्त बाद ढाबे के गेट के पास टहलने लगे.
तेज़ रफ्तार कार ने मचाया कोहराम
इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे ढाबे के गेट से टकराते हुए अंदर जा घुसी. कार की चपेट में आकर अजीतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकांक्षा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की आवाज़ सुनते ही ढाबे में भगदड़ मच गई और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
🚨 हापुड़ में रफ्तार का तांडव! जान ले गई बेकाबू कार 🚨
— Arun Kumar (@ArunKum96527953) July 1, 2025
हापुड़ में रफ्तार ने फिर एक ज़िंदगी निगल ली!
तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नज़ारा हापुड़ के NH-9 बाईपास पर देखने को मिला, जहां एक बेकाबू कार सीधे राजा जी हवेली होटल में जा घुसी।
🧍♂️ होटल के बाहर खड़े चार लोगों को रौंदते हुए… pic.twitter.com/6LdWFd8Fx7
पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अजीतपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को तुरंत हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है, लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: 31 सेकंड में जड़े चार थप्पड़, फिर चप्पल से पीटा... महिला ने कर दी ऑटो चालक की धुलाई, देखें वायरल वीडियो