नए साल पर इस तरह के मैसेज से रहें सावधान! नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, जानें पूरी जानकारी

Happy New Year WhatsApp Scam: नया साल हर किसी के लिए खुशियों और जश्न का समय होता है. इस समय लोग अपने दोस्तों और परिवार को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं. लेकिन, जहां खुशी का माहौल होता है, वहीं साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं. खासकर WhatsApp पर भेजे जाने वाले "Happy New Year" मैसेज एक खतरनाक फर्जी स्कैम का रूप ले चुके हैं.

Happy New Year WhatsApp Scam How a Simple Greeting Can Drain Your Bank Account
Image Source: Freepik

Happy New Year WhatsApp Scam: नया साल हर किसी के लिए खुशियों और जश्न का समय होता है. इस समय लोग अपने दोस्तों और परिवार को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं. लेकिन, जहां खुशी का माहौल होता है, वहीं साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं. खासकर WhatsApp पर भेजे जाने वाले "Happy New Year" मैसेज एक खतरनाक फर्जी स्कैम का रूप ले चुके हैं. एक साधारण सा मैसेज आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. आइए जानते हैं, कैसे साइबर अपराधी इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं और आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

Happy New Year WhatsApp स्कैम क्या है?

नए साल के जश्न में WhatsApp पर भेजे गए शुभकामनाओं के मैसेज आपकी सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं. यह स्कैम आमतौर पर एक सामान्य मैसेज के रूप में शुरू होता है, जिसमें आपको Happy New Year विश किया जाता है. इस मैसेज में एक लिंक या फाइल अटैच होती है, जो आपको एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड या फोटो देखने का लालच देती है. ये लिंक या फाइल अक्सर APK फॉर्मेट में होती है, जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. जब लोग बिना शक किए इस फाइल को खोलते हैं, तो मालवेयर उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है.

APK फाइल: एक खतरनाक और अनजाना खतरा

APK (Android Package Kit) फाइल वो फाइल होती है, जिसके जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप्स इंस्टॉल किए जाते हैं. ये ठीक वैसे ही काम करती हैं जैसे Windows में .exe फाइल्स. जब आप Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो ये सुरक्षित होती हैं, लेकिन WhatsApp, SMS या ईमेल के जरिए आई APK फाइल एक बड़ा खतरा बन सकती है. इन फाइल्स के जरिए मालवेयर आपके फोन में घुस सकता है और धीरे-धीरे आपकी सारी जानकारी चुरा सकता है. कभी भी अनजान सोर्स से आई APK फाइल को इंस्टॉल न करें, क्योंकि उसमें जासूसी करने वाला मालवेयर हो सकता है.

मालवेयर इंस्टॉल होने के बाद फोन पर दिखती है अजीब गतिविधि

जब एक फर्जी APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल होती है, तो कुछ घंटों में ही आपको अपने फोन में अजीब गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आपके ऐप्स खुद-ब-खुद खुल सकते हैं, और आपके संपर्कों तक बिना अनुमति के पहुंच बन सकती है. सबसे खतरनाक यह है कि यह मालवेयर आपके बैंक अकाउंट और UPI के माध्यम से अनधिकृत ट्रांजैक्शन कर सकता है. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मालवेयर चुपके से काम करता है, और जब तक आप कुछ समझ पाते हैं, तब तक बहुत कुछ खो चुका होता है.

साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस की चेतावनी

साइबर सुरक्षा के मामले में हैदराबाद पुलिस ने चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस समय WhatsApp पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज और APK फाइल्स बड़ी समस्या बन चुकी हैं. इन स्कैम्स का सबसे बड़ा खतरा यह है कि त्योहारों के दौरान लोग अपने उत्साह में कम सतर्क रहते हैं, जिससे ये अपराधी उन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं. पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे खतरों से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक पर क्लिक न करें.

कैसे पहचानें और बचें इन स्कैम्स से?

अगर आप किसी भी अनजान नंबर से "Happy New Year" के मैसेज प्राप्त कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं. ये मैसेज कुछ खास संकेत दे सकते हैं, जैसे:

  • अनजान नंबर से आया मैसेज
  • मैसेज में गलत स्पेलिंग्स या अजीब लिंक
  • किसी ईनाम का लालच
  • OTP या PIN की मांग

ध्यान रखें कि असली कंपनियां कभी भी WhatsApp या SMS के जरिए आपके बैंक विवरण नहीं मांगतीं. इसलिए, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वैधता को जरूर जांचें. इसके अलावा, किसी भी APK फाइल को खोलने से पहले उसके स्रोत के बारे में पक्का जान लें.

ये भी पढ़ें: