Happy Lohri Wishes 2026 : भांगड़ा, गिद्दा और अलाव के बीच भेजें ये खास संदेश

    Happy Lohri 2026: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी का पावन पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार नई फसल, खुशहाली और आपसी प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

    Happy Lohri 2026 Wishesh and quotes sends on whatsapp
    Image Source: Sora Ai

    Happy Lohri 2026: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी का पावन पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार नई फसल, खुशहाली और आपसी प्रेम का प्रतीक माना जाता है. खासतौर पर पंजाब और उत्तर भारत में लोहड़ी की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस दिन लोग अलाव जलाकर उसके चारों ओर घूमते हैं और तिल, गुड़, रेवड़ी, गज्जक व मक्के के दानों को अग्नि में अर्पित करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.

    लोहड़ी के अवसर पर लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लोकगीत गाते हैं, भांगड़ा-गिद्दा करते हैं और बड़ों का आशीर्वाद लेकर मिठाइयां बांटते हैं. अपनों को गले लगाकर शुभकामनाएं देना इस पर्व की खास पहचान है. ऐसे में आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.

    लोहड़ी की पावन अग्नि में जल जाए हर पीड़ा,
    खुशियों से भर जाए आपका हर एक सवेरा.
    लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं 🌾🔥

    ढोल की थाप पर नाचे हर दिल आज,
    लोहड़ी का पर्व लाए खुशियों का साज.
    आपको और आपके परिवार को लोहड़ी मुबारक.

    रेवड़ी, मूंगफली और पॉपकॉर्न की सौगात,
    अपनों के साथ मनाएं खुशियों भरी ये रात.
    लोहड़ी की लख-लख बधाइयां ✨

    त्योहार वही जो सबको पास लाए,
    दिलों में प्यार और अपनापन जगाए.
    तिल-गुड़ जैसे घुलें रिश्तों में मिठास,
    लोहड़ी लाए जीवन में खुशियों की आस.
    लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं.

    लोहड़ी का त्योहार लाए नई रोशनी,
    हर घर में बसे सुख, शांति और समृद्धि.
    आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक बधाई.

    मक्की दी रोटी, सरसों दा साग,
    संग अपनों के खुशियों का राग.
    रहे दिलों में प्यार की भरमार,
    मुबारक हो तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार.
    लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

    यह भी पढ़ें: आज का लव राशिफल, 13 जनवरी 2026ः मेष वालों सावधान! परिवार से होंगे डिटैच, खुलकर बात करने से दिल हल्का रहेगा