आज की डेट में मोबाइल फोन जहां एक ओर ज्ञान और तकनीक का साधन बन गया है, वहीं दूसरी ओर यह बच्चों में लालच और अपराधिक प्रवृत्तियों को भी जन्म दे रहा है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 साल के बच्चे की उसी के दोस्त ने मोबाइल के लिए हत्या कर दी.
फोन के लालच में कर दी दोस्त की हत्या
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के कछुआ कला गांव में एक 13 वर्षीय मासूम की हत्या उसके ही दोस्त ने केवल एक महंगे मोबाइल की लालच में कर दी. 7 अप्रैल को गांव के ही एक कुएं से इस बच्चे का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक बच्चे के पास एक महंगा सैमसंग मोबाइल फोन था, जो वारदात के बाद से गायब था. पुलिस को शक मृतक के करीबी दोस्तों पर गया. गहन पूछताछ में एक दोस्त ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने मोबाइल हड़पने की नीयत से अपने ही दोस्त की जान ले ली.
टी-शर्ट से दबाया गला फिर शव कुएं में फेंका
आरोपी ने पहले दोस्त को एक धार्मिक जुलूस दिखाने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर उसकी शर्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के कुएं में फेंक दिया. वारदात के बाद मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ दी गई और फिर उसे छिपा दिया गया.
ये भी पढ़ें: अचानक मदरसा पहुंचे अधिकारी, 10वीं का एक भी स्टूडेंट इंग्लिश में नहीं लिख पाया अपना नाम, फिर जो हुआ