तिलक रस्म हुई, शादी की शॉपिंग की, फिर बगीचे में गया.. बारात निकलने से पहले दूल्हे ने कर दिया ऐसा काम, मच गई चीख-पुकार

    Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. शादी से ठीक कुछ घंटे पहले जहां घर में ढोल-नगाड़े बजने थे, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है.

    groom suicide before wedding in bhojpur Bihar News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. शादी से ठीक कुछ घंटे पहले जहां घर में ढोल-नगाड़े बजने थे, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है. भोजपुर के छोटकी सनदिया गांव में दूल्हे ने बारात निकलने से पहले आत्महत्या कर ली. 30 वर्षीय संजीत कुमार ने गांव के पास एक बगीचे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है.

    आम के पेड़ से झूलता मिला शव

    घटना मंगलवार दोपहर की है. संजीत शादी की तैयारियों के सिलसिले में बाजार से सामान खरीदकर लौटा था. किसी को कुछ बताए बिना वह गांव के बगल में स्थित बगीचे की ओर चला गया. जब देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो एक लड़का उसे खोजने गया. वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. संजीत आम के पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    परिवार को नहीं मिला कोई जवाब

    संजीत पटना के दीघा इलाके में स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. उसके बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि 2 जून को उसका तिलक समारोह संपन्न हुआ था और बुधवार को बारात जानी थी. पूरे परिवार और गांव में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ तबाह कर दिया. दुख की बात ये है कि संजीत के इस कदम की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

    मातम में बदल गई खुशियां

    एक ओर शादी की हलचल थी, तो दूसरी ओर अब घर से अर्थी उठाने की तैयारी. जहां दूल्हे की बारात निकलनी थी, वहां अब उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था हो रही है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

    जांच में जुटी पुलिस

    घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. हर कोई यही सवाल कर रहा है आख़िर संजीत ने ऐसा क्यों किया? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. एक खुशहाल भविष्य की दहलीज पर खड़ा जीवन यूं अचानक खत्म हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था.

    ये भी पढ़ें: दूल्हा नहीं गिन पाया पैसे, दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, परिवार समेत लड़के को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला