eSIM Mobile Fraud Alert: दुनियाभर में साइबर ठगों द्वारा किए जा रहे नए-नए फ्रॉड के बारे में सुनने को मिलता है, और अब इस लिस्ट में एक और नाम eSIM फ्रॉड का जुड़ चुका है. यह एक नया तरीका है जिसमें ठग लोगों के मोबाइल नंबर को हैक कर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना, तो सरकार ने इस स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईए, जानते हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.
ठग कैसे करते हैं मोबाइल नंबर हैक?
eSIM फ्रॉड के तहत, ठग किसी के मोबाइल नंबर को हैक करते हैं और इसके बाद उस नंबर पर बैंक से जुड़े OTP (One Time Password) प्राप्त करते हैं. फिर वे इस OTP का इस्तेमाल करके पीड़ित के खाते से पैसे चुराते हैं. यह सब तब होता है जब पीड़ित को पता भी नहीं चलता कि उनके साथ क्या हो रहा है.
eSIM को एक्टिवेट करने का तरीका
साइबर ठग सबसे पहले पीड़ित को फोन कर एक लिंक भेजते हैं, जो eSIM एक्टिवेशन से जुड़ा होता है. अगर व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसका सिम कार्ड बिना उसकी जानकारी के eSIM में बदल जाता है. इस प्रक्रिया के बाद, व्यक्ति का फोन नेटवर्क से कट जाता है और सभी कॉल्स और OTP सीधे ठगों के पास पहुंचने लगते हैं. इस तरह से कई लोगों के लाखों रुपये उड़ाए गए हैं.
जानकारी न मिल पाने की वजह
जब किसी का मोबाइल नंबर eSIM में शिफ्ट हो जाता है, तो इसके बाद उनका फोन नेटवर्क से बाहर हो जाता है. इसका मतलब यह है कि उन्हें न तो बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल पाती है, न ही कोई OTP प्राप्त होता है. इस कारण से पीड़ित को पता ही नहीं चलता कि उनका बैंक अकाउंट नुकसान में है.
सरकार और एजेंसियों ने किया अलर्ट
भारतीय सरकार के तहत काम करने वाला Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) और DoT ने इस स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है. उनका कहना है कि अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आए या कोई संदिग्ध लिंक भेजा जाए, तो उस पर क्लिक करने से बचें. अगर आपको अपना मोबाइल नंबर eSIM में बदलवाना है, तो इसे सिर्फ अधिकृत टेलीकॉम चैनल से ही कराएं.
इसके अलावा, अगर अचानक आपके फोन का नेटवर्क बंद हो जाए, तो तुरंत अपने बैंक और टेलीकॉम कंपनी को सूचित करें, ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि से बचा जा सके. हाल ही में DoT के Financial Fraud Risk Indicator (FRI) ने करीब 3-4 लाख ऐसे सिम कार्ड बंद किए हैं जो ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.
eSIM फ्रॉड से कैसे बचें?
संदिग्ध लिंक से बचें: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जब वह eSIM से संबंधित हो.
सुरक्षित चैनल का प्रयोग करें: अपना नंबर eSIM में बदलवाने के लिए केवल अधिकृत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पास जाएं.
फोन के नेटवर्क पर ध्यान दें: अगर अचानक आपके फोन का नेटवर्क गायब हो जाए, तो इसे संजीदगी से लें और तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.
OTP और बैंकिंग अलर्ट का ध्यान रखें: हमेशा अपने बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन पर नजर रखें और किसी भी अनजाने बदलाव पर तुरंत रिपोर्ट करें.
ये भी पढ़ें: BSNL का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 5 रुपये में 25 OTT प्लेटफॉर्म मिल रहे फ्री, जानें इस प्लान के धांसू फायदे