अगर आप भी गूगल के Pixel स्मार्टफोन्स के फैन हैं और Pixel 10 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! गूगल ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि वह अपना ऐतिहासिक इवेंट "Made by Google 2025" 20 अगस्त को आयोजित करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी चार नए Pixel स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होंगे. इस इवेंट के बारे में सारी जानकारी यहां जानें और जानें कि इस नई सीरीज में क्या कुछ खास होने वाला है.
लाइवस्ट्रीम का समय और स्थान
इस शानदार इवेंट को आप गूगल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और Made by Google वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. भारत में यह इवेंट 20 अगस्त की रात 10:30 बजे (IST) होगा, जबकि अमेरिका में दोपहर 1 बजे (ET) और दुबई में रात 9 बजे (GST) लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. तो आप इसे कहीं से भी देख सकते हैं!
Pixel 10 सीरीज में क्या होगा खास?
अगर हम डिज़ाइन की बात करें, तो Pixel 10 सीरीज का लुक Pixel 9 जैसा ही रह सकता है, लेकिन इस बार गूगल ने हार्डवेयर और परफॉर्मेंस को और बेहतर करने पर जोर दिया है. इन नए फोन में गूगल का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट होगा, जो शानदार स्पीड और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा. ज्यादा RAM और स्टोरेज: Pixel 10 सीरीज के मॉडल्स में पहले की तुलना में ज्यादा RAM और स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं.
Pixel 10 का बेस वेरिएंट इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा—जो पहले केवल प्रो मॉडल्स में ही मिलता था. इससे यह साफ है कि गूगल अपने बेस मॉडल को प्रीमियम टच देने की तैयारी कर रहा है.
Pixel 10 Pro Fold: सैमसंग को मिलेगी टक्कर
Pixel 10 Pro Fold, गूगल का फोल्डेबल फोन, सीधे तौर पर सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 को चुनौती देने के लिए तैयार है. यह खासकर उन यूजर्स के लिए है, जो इनोवेशन और मल्टीटास्किंग का नया अनुभव चाहते हैं. गूगल ने इस डिवाइस के जरिए एक नया स्मार्टफोन अनुभव देने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: क्या Google Maps अब यूजर्स को कर रहा है परेशान? पब्लिक ट्रांजिट रूट पर हो रहा क्रैश