गूगल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उसकी नई Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने वाले Made by Google इवेंट में किया जाएगा. लंबे समय से टेक प्रेमियों का इंतजार चल रहा था, और इस बार गूगल अपने स्मार्टफोन लाइनअप में कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है.
कौन-कौन से मॉडल होंगे पेश?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल इस बार पांच मॉडल लॉन्च कर सकता है: Pixel 10, Pixel 10 XL, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold. डिज़ाइन में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तकनीकी अपग्रेड्स और कैमरा फीचर्स में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
कैमरे में होगा बड़ा बदलाव
सबसे बड़ा अपग्रेड कैमरे में होगा. बेस मॉडल Pixel 10 में अब ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें टेलीफोटो लेंस शामिल है. यह फीचर पहले केवल Pro मॉडल्स में मौजूद था. हालांकि, प्राइमरी सेंसर Pixel 9 की तुलना में थोड़ा छोटा होगा, जिससे कम रोशनी में परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है. Pixel 10 Pro और Pro XL में वही हाई-एंड कैमरा सिस्टम रहेगा जो पिछले मॉडल्स में था.
AI फीचर्स से स्मार्ट फोटोग्राफी
गूगल इस बार कैमरा के साथ कई AI टूल्स भी ला रहा है. इसमें शामिल हैं.
साथ ही Camera Coach फीचर आपको फोटो क्लिक करते समय सही एंगल और लाइटिंग की सलाह देगा.
नया प्रोसेसर और बेहतर परफॉर्मेंस
Pixel 10 सीरीज़ में Tensor G5 चिपसेट इस्तेमाल होगा, जो अब TSMC द्वारा 3nm प्रोसेस पर तैयार किया जाएगा. इससे फोन की परफॉर्मेंस, ऊर्जा बचत और हीट मैनेजमेंट में सुधार होगा.
बैटरी, चार्जिंग और फोल्डेबल मॉडल
नए मॉडल में बैटरी क्षमता बढ़ाई गई है और Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Pixel 10 Pro Fold दुनिया का पहला डस्ट-रेसिस्टेंट (IP68) फोल्डेबल फोन होगा, जिससे धूल और मिट्टी अंदर नहीं जा पाएगी.
नए कलर वेरिएंट्स
Pixel 10 में Indigo, Frost, Limoncello, जबकि Pro मॉडल्स में Porcelain, Jade, Moonstone जैसे नए शेड्स पेश किए जाएंगे. कुल मिलाकर Pixel 10 सीरीज़ कैमरा, AI फीचर्स, बैटरी और वायरलेस चार्जिंग पर फोकस करती है. 20 अगस्त का दिन टेक प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है.
ये भी पढ़ें: सावधान! ठग बिना OTP के खाली कर सकते हैं आपका अकाउंट, ये है नए फ्रॉड का तरीका, जानें इससे कैसे बचें