सावधान! ठग बिना OTP के खाली कर सकते हैं आपका अकाउंट, ये है नए फ्रॉड का तरीका, जानें इससे कैसे बचें

    ऑनलाइन फ्रॉड की दुनिया लगातार बदल रही है और ठग हर दिन नए तरीके खोज रहे हैं. अब एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है, जिसमें स्कैमर बिना OTP मांगे ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं.

    Call merging scam How to protect yourself and stay safe
    Image Source: Freepik

    ऑनलाइन फ्रॉड की दुनिया लगातार बदल रही है और ठग हर दिन नए तरीके खोज रहे हैं. अब एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है, जिसमें स्कैमर बिना OTP मांगे ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं. इसे कॉल मर्जिंग स्कैम कहा जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस नए फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

    OTP के बिना ऑनलाइन फ्रॉड

    ऑनलाइन पेमेंट में आमतौर पर OTP की जरूरत होती है. पहले स्कैमर मिस्ड कॉल स्कैम या फेक मैसेज के जरिए OTP चुराते थे, लेकिन अब उनका तरीका और भी चालाक हो गया है. कॉल मर्जिंग स्कैम में स्कैमर सीधे फोन करके खुद को जॉब इंटरव्यू या किसी इवेंट का प्रतिनिधि बताता है. वह कहता है कि आपका नंबर किसी जानकार ने दिया है. इसके बाद वह कॉल मर्ज करने के लिए कहता है.

    जब आप कॉल मर्ज करते हैं, तो आपको लगता है कि आप किसी अपने से बात कर रहे हैं. लेकिन दूसरी कॉल असल में बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की होती है, जिसमें OTP की पुष्टि की जा रही होती है. जैसे ही कॉल मर्ज होती है, OTP सीधे स्कैमर तक पहुंच जाता है और वह तुरंत आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है.

    स्कैमर की चालाकी

    स्कैमर इस ट्रिक में कॉल का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि इससे फ्रॉड जल्दी और आसान तरीके से पूरा हो जाता है. मैसेज के बजाय कॉल में ज्यादा भरोसा होता है और लोग अनजाने में OTP स्कैमर को दे देते हैं.

    सुरक्षित रहने के उपाय

    साइबर फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका है सतर्क रहना. किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल या मैसेज को तुरंत भरोसा न करें. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो स्पैम कॉल फिल्टर ऑन करें. कॉल सेटिंग्स में जाकर इसे सक्रिय किया जा सकता है. इससे अनजान नंबर से आने वाली कॉल का जोखिम काफी हद तक कम हो जाएगा. सावधानी और थोड़ी जागरूकता आपको इस नए कॉल मर्जिंग फ्रॉड से बचा सकती है. हमेशा अपने OTP और बैंक डिटेल्स को निजी रखें और किसी भी कॉल पर तुरंत भरोसा न करें.

    ये भी पढ़ें: सिर्फ जमीन नहीं, अब हवा में भी उड़ेगी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी, जापान में होगी शुरुआत, जानें फीचर्स