Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से अंबाला जा रहे चार दोस्तों की कार गूगल मैप्स के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गलत रास्ते पर चल पड़ी और अंततः एक तालाब में जा गिरी. हालांकि यह हादसा भयानक था, लेकिन सभी दोस्त सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. यह घटना सरसावा इलाके की है, जहां कार में सवार युवक किसी बड़े हादसे से बच गए.
गूगल मैप्स के कारण रास्ता भटकने से हुआ हादसा
चारों युवक, जिनमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता सूर्या और उनके दोस्त शामिल थे, अंबाला के कस्बा शाहाबाद स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. वे गूगल मैप्स की मदद से अपनी यात्रा कर रहे थे. जैसे ही वे सरसावा इलाके में पहुँचे और गूगल मैप के निर्देशानुसार एक टर्न लिया, कार अचानक तालाब में जा गिरी. कार चालक आदित्य को यह समझ नहीं आ पाया कि आगे क्या करना है, लेकिन सभी दोस्तों ने हिम्मत दिखाते हुए शीशे खोलकर पानी में छलांग लगा दी. वे सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई.
सुरक्षा के बाद पुलिस को दी सूचना
हादसे के बाद सूर्या ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को भी इस घटना से अवगत कराया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम सुबोध कुमार और थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सभी युवक सुरक्षित हैं और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
भविष्य में सावधानी बरतने की जरूरत
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि तकनीक पर पूरी तरह निर्भरता कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकती है. खासकर यात्रा के दौरान जीपीएस और मैप ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. गलत दिशा पर जाने या संदिग्ध रास्ते से गुजरते समय अपने आसपास का भी ध्यान रखना जरूरी है ताकि हादसों से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: UP में तीन दिवसीय फॉरेंसिक साइंस सेमिनार; जीनोम मैपिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर हुई चर्चा