Google India layoff: भारत से गूगल ने की 453 कर्मचारियों की छंटनी, मेल के जरिए दी गई सूचना

    Google India layoff: विश्व में मंदी की आहट के बीच लगातार दुनिया की दिग्गज कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. गूगल ने भारत में 453 कर्मिचारियों की छंटनी की है. इसकी जानकारी मेल के जरिए कर्मियों को दी गई है.

    Google India layoff: भारत से गूगल ने की 453 कर्मचारियों की छंटनी, मेल के जरिए दी गई सूचना

    Google India layoff: विश्व में मंदी की आहट के बीच लगातार छंटनी का सिलसिला जारी है. गूगल ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर कर्मियों की छंटनी की है. गूगल ने भारतीय यूनिट्स से 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कर्मचारियों की इसकी सूचना मेल के जरिए दी गई है.

    453 कर्मचारियों की छंटनी

    गूगल ने गुरुवारा की रात मेल के जरिए 453 कर्मचारियों को निकाले जाने की सूचना दी है. इस मेल को गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता की ओर से भेजा गया है. कर्मचारियों की छंटनी के फैसले पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की सहमति का भी जिक्र किया गया है.

    1200 कर्मियों की छंटनी का ऐलान

    गौरतलब है कि पिछले माह ही गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने 1200 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी. 

    बड़े कंपनियों में ही रही ताबड़तोड़ छंटनी

    दुनिया में मंदी के खतरों के बीच कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए दुनिया की बड़ी कंपनियों में लगातार छंटनी की जा रही है. इसमें टेक कंपनियां सबसे आगे नजर आ रही हैं. गूगल के अलावा अमेजन ने 1800 कर्मचारियों की कटौती का फैसला लिया है, जबकि फेसबुक पहले ही 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुका है और आने वाले वक्त में हजारों कर्मियों पर छंटनी की तलवार लटकी हुई है.