अगर आप अब भी अपने ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट्स को पासवर्ड और OTP से सुरक्षित समझ रहे हैं, तो संभल जाइए. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google ने साफ शब्दों में कहा है कि पुराने साइन-इन तरीकों को छोड़िए और अब सुरक्षित तकनीकों को अपनाइए.
Google की नई चेतावनी क्यों है अहम?
2025 में साइबर हमलों में तेजी से इजाफा हुआ है और इसका बड़ा कारण है AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दुरुपयोग. Google के अनुसार, 61% ईमेल यूजर्स पहले ही किसी न किसी साइबर अटैक का शिकार बन चुके हैं. पासवर्ड अब उतने सुरक्षित नहीं रह गए हैं. ये आसानी से लीक हो जाते हैं या फिशिंग के जाल में फंस जाते हैं. इसी वजह से Google अब अपने यूजर्स को Passkeys और Social Sign-ins जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दे रहा है.
Passkeys क्या हैं और कैसे काम करते हैं?
Passkeys एक नया और ज्यादा सुरक्षित लॉगिन सिस्टम है जो पासवर्ड की जगह आपके बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या डिवाइस लॉक का इस्तेमाल करता है. इसके लिए आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं, बस आपके पास आपका फोन या ट्रस्टेड डिवाइस होना चाहिए. Google का दावा है कि Passkeys Phishing Resistant होते हैं यानी इन्हें हैक करना लगभग नामुमकिन है.
पीढ़ियों की सोच में अंतर
रिपोर्ट बताती है कि Gen Z यानी युवा पीढ़ी तेजी से नए और स्मार्ट लॉगिन विकल्प अपना रही है, जबकि बुजुर्ग और मिड-एज यूजर्स अब भी पासवर्ड और OTP पर निर्भर हैं. Google ने इन्हें भी आगाह किया है कि समय रहते अगर सुरक्षा के उपाय नहीं बदले गए, तो बड़े डेटा लीक के शिकार हो सकते हैं.
बड़े नाम भी चपेट में
Instagram के CEO Adam Mosseri ने भी हाल ही में बताया कि वह एक फिशिंग कॉल का शिकार होते-होते बचे, जिसमें कॉल करने वाला खुद को Google का प्रतिनिधि बता रहा था. उन्होंने बताया कि अगर वे थोड़ा भी असावधान होते, तो उनका अकाउंट हैक हो सकता था.
अब क्या करें?
अगर आप Gmail, Google, Instagram या किसी भी डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आज ही Passkeys को एक्टिव करें या फिर Sign in with Google/Facebook जैसे Trusted Social Sign-ins का इस्तेमाल शुरू करें. साइबर दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए तकनीक के साथ चलना अब सिर्फ विकल्प नहीं, जरूरत बन चुका है.
ये भी पढ़ें: आपको डायबिटीज होगी या नहीं? ऑस्ट्रेलिया का ये स्मार्ट हेल्थ डिवाइस पहले ही बता देगा सब कुछ