सोने-चांदी के बाजार में बड़ी गिरावट! दिवाली के बाद निवेशकों को मिली राहत

    भारत में सोने-चांदी के दामों में इस वक्त जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लंबे समय से लगातार बढ़ रहे दाम अब आखिरकार नीचे आने लगे हैं. गुरुवार, 30 नवंबर को निवेशकों और खरीदारों के लिए राहत की खबर आई, जब कीमती धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

    Gold and Silver Price Dropped in 13 Days Know Update
    Image Source: Freepik

    भारत में सोने-चांदी के दामों में इस वक्त जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लंबे समय से लगातार बढ़ रहे दाम अब आखिरकार नीचे आने लगे हैं. गुरुवार, 30 नवंबर को निवेशकों और खरीदारों के लिए राहत की खबर आई, जब कीमती धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. त्योहारों के बाद मांग में आई कमी और मुनाफावसूली के दौर ने बाजार की दिशा बदल दी है.

    इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, महज एक दिन में सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है. बुधवार को जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,20,628 रुपये था, वहीं गुरुवार को यह घटकर 1,19,253 रुपये पर आ गया. यानी सिर्फ 24 घंटे में सोना 1,375 रुपये सस्ता हो गया. यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब लोग त्योहारों के बाद खरीदारी से दूर हो गए हैं.

    चांदी की कीमत में भी गिरावट

    सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है. चांदी की दर 1,033 रुपये घटकर अब 1,45,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. जबकि 29 अक्टूबर को यही कीमत 1,46,633 रुपये थी. इससे निवेशकों को कुछ राहत जरूर मिली है. कुछ सप्ताह पहले ही यानी 17 अक्टूबर को चांदी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,71,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी, लेकिन अब महज 13 दिनों में इसमें करीब 25,675 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

    क्यों गिर रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

    दिवाली और धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों के बाद सोने-चांदी की मांग में स्वाभाविक रूप से कमी आई है. जब खरीदारी थमती है, तो इसका सीधा असर दामों पर पड़ता है. साथ ही, बाजार में रिकॉर्ड स्तर तक बढ़े दामों के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूलना शुरू कर दिया है. टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) यह संकेत दे रहे हैं कि सोने की कीमतें ‘ओवरबॉट जोन’ में पहुंच चुकी थीं. यानी अब डीलर्स और ट्रेडर्स बिकवाली की स्थिति में हैं. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई है. जब दुनिया में अनिश्चितता घटती है, तो निवेशक सोने की बजाय अन्य एसेट्स की ओर रुख करते हैं, जिससे कीमती धातुओं की डिमांड घट जाती है.

    सालभर में कितनी बढ़ी कीमतें?

    हालांकि हाल की गिरावट के बावजूद, 2024 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये का था, जो अब बढ़कर 1,19,253 रुपये पहुंच गया है. यानी लगभग 43,091 रुपये की बढ़ोतरी. इसी तरह, चांदी की कीमत में भी इस साल 59,583 रुपये का उछाल आया है. दिसंबर 2024 में जहां एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपये थी, वहीं अब यह 1,45,600 रुपये हो चुकी है.

    निवेश से पहले रखें ये बातें ध्यान में

    अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.हमेशा BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) का हॉलमार्क लगा सोना ही खरीदें. हॉलमार्क नंबर से सोने की शुद्धता की पुष्टि की जा सकती है.साथ ही, खरीदारी से पहले इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) या अन्य अधिकृत स्रोतों से दिन की दरें ज़रूर जांच लें, ताकि आपको सही कीमत पर शुद्ध सोना मिल सके.

    यह भी पढ़ें: 2026 में सोने की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? इस पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की जान चौंक जाएंगे आप