गोवा अग्निकांड के बाद सरकार सख्त, लूथरा बंधुओं के आउटलेट पर बुलडोजर एक्शन; ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी

    Goa Nightclub Fire: गोवा के चर्चित वागाटोर अग्निकांड के मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोपी लूथरा बंधुओं का सबसे बड़ा और प्रमुख नाइटक्लब ‘रोमियो लेन वागाटोर’ को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाए.

    Goa club fire bulldozer action on Luthra brothers outlet Blue corner notice also issued
    Image Source: Social Media

    Goa Nightclub Fire: गोवा के चर्चित वागाटोर अग्निकांड के मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोपी लूथरा बंधुओं का सबसे बड़ा और प्रमुख नाइटक्लब ‘रोमियो लेन वागाटोर’ को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाए. इसका मतलब है कि पुलिस और प्रशासन को क्लब के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है. यह कदम सरकार की जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीर रुख को दर्शाता है और संकेत है कि अवैध निर्माण और फायर सेफ्टी उल्लंघनों पर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

    सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. गोवा पुलिस ने इस मामले में सीबीआई को पत्र भेजा था, जिसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से नोटिस जारी करवाया. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी इस समय थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए हैं. अब ब्लू कॉर्नर नोटिस की वजह से उनकी लोकेशन ट्रेस करना और भारत लाना आसान हो जाएगा.

    क्लब का लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था

    पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ‘रोमियो लेन’ क्लब का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही समाप्त हो चुका था. गोवा पंचायती राज अधिनियम की धारा 72-ए के अनुसार स्थानीय पंचायत को इस क्लब को सील करने या बंद करने का अधिकार था. लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस लापरवाही की भी अलग से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

    मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य में चल रहे सभी अवैध क्लबों और बारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध ढांचा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा.

    वागाटोर अग्निकांड, हादसा और शुरुआती जांच

    अगस्त 2025 में वागाटोर स्थित ‘रोमियो लेन’ क्लब में भीषण आग लगने से कई लोगों की जान चली गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों की खुलेआम अनदेखी की थी. इसके अलावा क्लब में अवैध निर्माण के गंभीर आरोप भी सामने आए. आग लगने के बाद दोनों मालिक, सौरभ और गौरव लूथरा, देश छोड़कर भाग गए थे.

    हादसे ने गोवा में नाइटक्लब सुरक्षा और कानून के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. विशेषज्ञों ने कहा कि फायर सेफ्टी नियमों का पालन न होना और लाइसेंस की समाप्ति के बावजूद क्लब का संचालन करने देना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है.

    सरकार का सख्त रुख और आगे की कार्रवाई

    अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह मामला अनदेखा नहीं किया जाएगा. बुलडोजर कार्रवाई से क्लब की संरचना को ध्वस्त किया जाएगा और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा. साथ ही, इंटरपोल नोटिस के चलते दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. 

    अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत लाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा और कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और अवैध गतिविधियों पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी बार और नाइटक्लबों की समीक्षा की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

    यह भी पढ़ें- लो जी बड़े पर्दे के बाद...इस ओटीटी पर रिलीज होगी धुरंधर, तारीख की डिटेल आई सामने