बॉयफ्रेंड के फोन पर आया किसी और लड़की का कॉल, गर्लफ्रेंड का फूटा गुस्सा, लड़ते-लड़ते पहुंच गए थाने

    यह घटना लखनऊ के गोमती नगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि एक युवक के मोबाइल पर किसी अन्य लड़की का कॉल आने पर उसकी गर्लफ्रेंड ने बवाल मचा दिया. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया.

    girlfriend and boyfriend reached police station while fighting in Lucknow
    Image Source: Social Media

    Lucknow News: आजकल प्रेम-प्रसंग और लिव-इन रिलेशनशिप के मामले आम होते जा रहे हैं, लेकिन कई बार इनका अंजाम बेहद तनावपूर्ण और चौंकाने वाला हो सकता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां एक कपल के बीच हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ा कि मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. एक मामूली मोबाइल कॉल ने पांच साल के रिश्ते को बिखेर कर रख दिया.

    मोबाइल कॉल बना विवाद की जड़

    यह घटना लखनऊ के गोमती नगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि एक युवक के मोबाइल पर किसी अन्य लड़की का कॉल आने पर उसकी गर्लफ्रेंड ने बवाल मचा दिया. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. राह चलते लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    थाने में दर्ज हुआ मामला

    मामला इतने पर ही नहीं थमा. गुस्से में आग-बबूला हुई युवती सीधे पुलिस थाने पहुंची और अपने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगा दिए. प्रेमिका ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से आरोपी युवक शाहनवाज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस दौरान उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया.

    रुपयों की ठगी का आरोप

    लड़की का आरोप है कि शाहनवाज ने न सिर्फ उसके साथ धोखा किया, बल्कि उससे एक मोबाइल फोन और करीब 8 लाख रुपये भी हड़प लिए. युवती का कहना है कि अब युवक उसे नजरअंदाज कर रहा है और किसी दूसरी लड़की से संपर्क में है. इस कारण उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचा है.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    गोमती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक और युवती पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और साथ रह रहे थे. सोमवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

    ये भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया दो मुंह और तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म, देखने को उमड़ी भीड़