Delhi Flood News: कश्मीटी गेट से यमुना घाट तक बाढ़ में डू्बे, दिल्ली के हालात देख कांप जाएगी रूह

    From Kashmiri Gate to Yamuna Ghat is submerged in flood

    Delhi Flood: भारी बारिश और बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा पानी अब दिल्ली के लिए संकट बनकर सामने आ रहा है. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गलियों, सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक यमुना का पानी भर चुका है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन प्रभावित लोग अब भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. आइए, इस स्थिति का जायजा लेते हैं.