शादी का झांसा देकर युवक से ऐंठ लिए लाखों रुपये, आरोपी पैसे लेकर हुआ रफूचक्कर, पढ़ें पूरा मामला

    मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने शादी कराने के नाम पर युवक से करीब 6 लाख 77 हजार रुपये ठग लिए.

    fraud in the name of marriage money cheated from a youth in Sehore
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Sehore News: शादी को जीवन का सबसे पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन जब इसी रिश्ते के नाम पर धोखाधड़ी होने लगे, तो मामला बेहद गंभीर बन जाता है. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने शादी कराने के नाम पर युवक से करीब 6 लाख 77 हजार रुपये ठग लिए.

    कैसे बुना गया ठगी का जाल?

    ग्राम परोलिया चौहान निवासी जितेंद्र सेंधव (37) को ग्राम भंवरी के अरविंद सेंधव नामक व्यक्ति ने भरोसे में लेकर दूसरी शादी कराने का झांसा दिया. आरोपी ने जितेंद्र को यह कहकर फंसाया कि शादी से पहले गहने, जेवर और अन्य जरूरी तैयारियों के लिए पैसे की आवश्यकता है. भरोसे में आकर जितेंद्र ने 6,77,350 रुपये आरोपी को दे दिए. लेकिन वक्त बीतता गया और न तो शादी हुई, न ही दुल्हन आई.

    ठगे जाने का हुआ शक

    काफी समय तक जब शादी को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जितेंद्र को ठगी का अहसास हुआ. उसने आष्टा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(1) और 318(1) के तहत मामला दर्ज किया.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    थाना प्रभारी गिरीश दुबे के अनुसार, आरोपी अरविंद ने जितेंद्र को झांसे में लेकर पैसे ऐंठे और उसके बाद से फरार है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

    पहले से था शादीशुदा

    इस मामले में एक और दिलचस्प पहलू सामने आया है. एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि जितेंद्र की पहले से एक शादी हो चुकी थी और यह मामला उसकी दूसरी शादी से जुड़ा है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि पहली शादी के बाद वह दोबारा शादी क्यों करना चाहता था. यह पहलू भी इस केस को एक अलग दिशा दे सकता है.

    आगे हो सकते हैं और खुलासे

    पुलिस अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर इस ठगी से जुड़े और भी पीड़ित सामने आते हैं, तो यह मामला और बड़ा रूप ले सकता है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

    ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में नलों से निकलने लगा इंद्रधनुष! लाल, पीला, नीला पानी देख खुद चौंक गए कलेक्टर साहब