भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का रास्ता चुना है. इस साल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने सभी फॉर्मेट से दूरी बना ली है. पुजारा ने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, लेकिन टीम में वापसी के अवसर नहीं मिलने के कारण उन्होंने 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया. इनके अलावा भी कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है.
1. ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम के सभी तीनों फॉर्मेट से बाहर हैं. उनका आखिरी टी20 मुकाबला अक्टूबर 2013 में था, जबकि वनडे में वे जनवरी 2016 के बाद नजर नहीं आए. टेस्ट में उनका आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला गया था. बावजूद इसके, ईशांत ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए टीम में वापसी का रास्ता फिलहाल कठिन नजर आ रहा है.
2. भुवनेश्वर कुमार
तीन साल से ज्यादा समय से टीम से दूर चल रहे भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते नजर आए थे. वनडे में उनकी आखिरी उपस्थिति जनवरी 2022 की थी, जबकि टेस्ट टीम से वे जनवरी 2018 से बाहर हैं. भले ही भुवनेश्वर के लिए टीम में वापसी की संभावना कम हो, लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इस अनुभवी गेंदबाज के अनुभव की टीम को अभी भी जरूरत है.
3. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से टीम की टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं हैं. जून 2023 से वे टेस्ट टीम से बाहर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका नाम नहीं था. फरवरी 2025 में उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच खेला था, लेकिन एशिया कप के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. वनडे में शमी मार्च 2025 तक टीम का हिस्सा थे. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में उनका चयन होता है या नहीं.
4. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भी काफी समय से टीम से बाहर हैं. उनका आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में था. वनडे में वे फरवरी 2018 के बाद और टी20 में अगस्त 2016 के बाद नजर नहीं आए. रहाणे की टीम में वापसी की संभावना बेहद कम हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह बिना वापसी के ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मीराबाई चानू की जबरदस्त वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल