लंदन: ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट नाइवेटन ने अपने जीवन के कठिन दौर को साझा करते हुए पूर्व पति एंड्रयू ग्रिफिथ्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केट के अनुसार, उनके साथ लगभग एक दशक तक घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना हुई. यह खुलासा आईटीवी की डॉक्यूमेंट्री 'ब्रेकिंग द साइलेंस: केट्स स्टोरी' में सामने आया है.
पूर्व कंजर्वेटिव सांसद रह चुकीं केट ने बताया कि यह अनुभव न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यंत पीड़ादायक रहा. उनका कहना है कि यह हिंसा और उत्पीड़न शादीशुदा जीवन के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके समाप्त होने के बाद भी किसी न किसी रूप में जारी रहा.
उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में बताया कि रातों को कई बार वह असहज स्थिति में जागती थीं और खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं. वह कहती हैं, "मैं कई बार खुद को कमरे में बंद कर लेती थी. डर और तनाव इतना था कि मैं बच्चों की तरह रो पड़ती थी."
परिवार और बच्चे भी प्रभावित
केट ने दावा किया कि उनके पूर्व पति का व्यवहार केवल उनके प्रति ही नहीं, बल्कि कई बार उनके शिशु के साथ भी असंवेदनशील रहा. उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के रोने पर उनके पति कभी-कभी गुस्से में चिल्ला उठते थे, जिससे माहौल और भयावह हो जाता था.
न्याय और बदलाव की अपील
केट अब चाहती हैं कि पारिवारिक अदालतों की प्रक्रिया में सुधार हो ताकि घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न झेल रही महिलाएं सुरक्षित और न्यायपूर्ण माहौल पा सकें. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि अदालतें केवल कानूनी नहीं, बल्कि भावनात्मक पहलुओं को भी समझें.
एंड्रयू ग्रिफिथ्स का राजनीतिक जीवन
एंड्रयू ग्रिफिथ्स कभी ब्रिटेन की राजनीति में उभरते नेता माने जाते थे, लेकिन 2018 में दोनों के अलग होने के बाद उनका राजनीतिक करियर विवादों में घिर गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मतदाताओं को अनुचित संदेश भेजे थे, जिसके चलते उन्हें सरकार से इस्तीफा देना पड़ा. 2021 में एक पारिवारिक अदालत ने उन्हें दुर्व्यवहार का दोषी पाया था.
ये भी पढ़ें- स्मार्ट एक्शन की तैयारी में जुटी भारतीय सेना, AI, ड्रोन और सैटेलाइट से लैस होगा वॉर रूम, जानें प्लान