Shibu Soren Passes Away: भारतीय राजनीति और झारखंड की पहचान बन चुके वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीते एक महीने से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकार 81 वर्ष की उम्र में उन्होंने जीवन को अलविदा कह दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और आदिवासी समुदाय की आवाज़ रहे शिबू सोरेन को पूरे देश में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था. वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक आंदोलनकारी, समाजसेवी और संघर्षशील नेता भी थे, जिन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.