एयर इंडिया की पैसेंजर्स लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी नाम, अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान

    अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    Former Gujarat CM Vijay Rupani in Air India passenger list plane crashes in Ahmedabad
    गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी | Photo: ANI

    अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल बताए जा रहे हैं.

    एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन महज तीन मिनट बाद यह विमान एयरपोर्ट परिसर से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के गिरते ही इलाके में जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.

    टेकऑफ के दौरान बाउंड्री से टकराया विमान

    प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, टेकऑफ के समय विमान का संतुलन बिगड़ा और वह एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया. टक्कर के साथ ही विमान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा शहर के मेघानी नगर क्षेत्र के नजदीक हुआ, जो एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

    रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कई यात्री अब भी लापता

    दमकल विभाग और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. अब तक मलबे से 50 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई अन्य यात्रियों की तलाश अभी जारी है. स्थानीय प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित कर दी है.

    पूरे देश में शोक की लहर

    इस दुर्घटना ने न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं, वहीं कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.

    ये भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: अहमदाबाद में कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान? सामने आई बड़ी जानकारी