जब Brasilia में PM Modi के सामने विदेशियों ने गाया Shiv Tandav Stotram, गदगद हुए मोदी!

    Foreigners sang Shiv Tandav Stotram in front of PM Modi in Brasilia

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया। मोदी ने प्रवासियों की अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रशंसा की।