कब और किस शहर शुरू होगी फ्लाइंग टैक्सी? पढ़ें किराए की पूरी डिटेल यहां

    जल्द ही उड़ने वाली टैक्सियाँ हमारी सड़कों और आकाश में नजर आ सकती हैं. ऐसे ही एक कदम के तहत, दुबई ने 2026 तक अपनी पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

    Flying taxi soon will start in this city know fare full details here in hindi
    Imgage Source: Meta Ai

    नई दिल्ली: जल्द ही उड़ने वाली टैक्सियाँ हमारी सड़कों और आकाश में नजर आ सकती हैं. ऐसे ही एक कदम के तहत, दुबई ने 2026 तक अपनी पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा बिजली से चलने वाली होगी और शहर में तेज़ और सुगम हवाई यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. इस सेवा को कैलिफोर्निया स्थित कंपनी Joby Aviation द्वारा विकसित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है यात्री सफर के समय को घटाना और शहर में यातायात को सरल और तेज़ बनाना.

    चार प्रमुख वर्टीपोर्ट पर उड़ान सेवा:  इस नई एयर टैक्सी सेवा के तहत दुबई में चार प्रमुख वर्टीपोर्ट्स बनाए जा रहे हैं. ये वर्टीपोर्ट्स दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डाउनटाउन दुबई, दुबई मरीना और पाम जुमेराह पर स्थित होंगे. पहले वर्टीपोर्ट का उद्घाटन 2026 की शुरुआत तक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया जाएगा. इसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज़ और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पाम जुमेराह तक कार से जाते हैं तो यह यात्रा करीब 45 मिनट की होती है, लेकिन एयर टैक्सी से यह सिर्फ 12 मिनट में पूरी हो जाएगी.

    एयर टैक्सी बुकिंग: एयर टैक्सी की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी, और यह प्रक्रिया Uber के जैसे ही होगी. चूंकि Joby Aviation, Uber का ग्लोबल पार्टनर है, इस संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि दोनों कंपनियाँ एक साथ काम करें. इससे यात्री एक ही ऐप से टैक्सी बुक कर सकेंगे, यात्रा कर सकेंगे और भुगतान भी कर सकेंगे. समय के साथ, यह सेवा होटल्स और प्रमुख स्थानों तक भी विस्तार कर सकती है, जिससे एयरपोर्ट से सीधा अपनी मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

    किराया: हालाँकि, किराए के बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Conde Nast Traveller के अनुसार, Joby Aviation का अनुमान है कि एक ट्रिप का किराया लगभग 75 डॉलर (करीब 6464 रुपये) होगा. यह कीमत Uber Black की महंगी राइड जैसी होगी. इन एयर टैक्सियों में कांच की दीवारें और छत तक विंडशील्ड होगी, जिससे उड़ान के दौरान यात्रियों को दुबई शहर का अद्भुत नजारा देखने का मौका मिलेगा.

    यात्री क्षमता और गति: यह एयर टैक्सी प्रति उड़ान में एक पायलट और चार यात्रियों को लेकर उड़ान भर सकेगी. इसकी अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कंपनी का दावा है कि अब तक एयर टैक्सी की सैकड़ों परीक्षण उड़ानें हो चुकी हैं और इन उड़ानों ने 60,000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है. कंपनी ने यह भी बताया कि उड़ान शुरू करने से पहले सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले.

    यह भी पढ़ें: बारिश ने बर्बादी लिखी, पाकिस्तान में हर तरफ हाहाकार; 96 बच्चों समेत 200 से ज्यादा की मौत