इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को खेले गुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग चरम पर पहुंच चुकी थी. केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले मुकाबले के आखिरी ओवर में स्टेडियम में तहलका मच गया. ऐसा शायद आईपीएल के इतिहास में पहले कभी हुआ हो. बता दें कि केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वह कारनामा कर दिखाया, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है.
गुजरात ने 205 रनों का लक्ष्य दिया था, इसको पाने के लिए केकेआर काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन पारी के 17वें ओवर में गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक जड़कर केकेआर का खेल बिगाड़ दिया. लेकिन रिंकू ने आखरी ओवर में ऐसा चमत्कार दिखाया कि...उसने पूरी महफिल लूट ली.
Take a Bow Lord Rinku Singh 5 Sixes What a Performance #GTvsKKR pic.twitter.com/uTjyF17Ry0
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) April 9, 2023
आखिरी ओवर में केकेआर को 29 रन चाहिए थे, उमेश यादव बैटिंग कर रहे थे, मैदान में गेंदबाजी करने के लिए लेफ्टी पेसर यश दयाल आए. पहली गेंद पर उमेश ने एक रन दे दिया और स्ट्राइक रिंकू के पास आ गई. यहां से आखिरी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़ दिए और केकेआर को हारे हुए मुकाबले में जीत दिला दी.
IPL Runchase history created by Rinku singh by hitting 5 sixes in a row.. @ImRaina @ImZaheer @imVkohli @Russell12A @MohammadKaif @virendersehwag @KKRiders pic.twitter.com/qAcEMzk1jj
— Sumesh (@MullathSumesh) April 9, 2023