First Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे बीते एक दशक में तेज़ी से आधुनिक रूप ले रहा है. रोज़ाना करोड़ों यात्रियों को सफर कराने वाली यह विशाल रेल व्यवस्था अब सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने तक सीमित नहीं रह गई है. आज यात्रियों की प्राथमिकता आराम, सुविधा और बेहतर अनुभव बन चुकी है. हाई-स्पीड ट्रेनों के बाद रेलवे का अगला बड़ा फोकस लंबी दूरी की यात्राओं को ज्यादा सुविधाजनक और सुकूनभरा बनाना है.
इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन खास तौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जो रात के समय सफर कर सुबह तरोताजा होकर अपनी मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं. नए साल 2026 की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी, कितना होगा किराया और यात्रियों को इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.
किस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर?
भारतीय रेलवे की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को आपस में जोड़ने का काम करेगी. यह ट्रेन असम की राजधानी गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन तक चलाई जाएगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन की शुरुआत 17 या 18 जनवरी 2026 को हो सकती है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रवाना किया जाएगा. अब तक वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयर कार की सुविधा उपलब्ध थी, जो कम दूरी की यात्राओं के लिए उपयुक्त मानी जाती है. लेकिन स्लीपर वर्जन के आने से लंबी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस ट्रेन में आरामदायक बर्थ, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और शांत वातावरण वाला केबिन मिलेगा, जिससे रात का सफर काफी सुखद हो जाएगा.
कितना देना होगा किराया?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराये को लेकर यात्रियों में काफी उत्सुकता है. जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी से हावड़ा रूट पर 3AC का किराया करीब 2300 रुपये तय किया गया है, जिसमें यात्रियों को भोजन की सुविधा भी मिलेगी.2AC में यात्रा करने के लिए लगभग 3000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 1AC के लिए किराया 3600 रुपये रखा गया है. किराये के हिसाब से सुविधाओं को देखते हुए इसे प्रीमियम लेकिन वैल्यू-फॉर-मनी माना जा रहा है.
यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस होगी. इसमें सेंसर आधारित नल वाले वॉशरूम, बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था और आरामदायक, आकर्षक इंटीरियर दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी होगी, जिससे जरूरत पड़ने पर यात्री सीधे ट्रेन स्टाफ या लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे. कुल मिलाकर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की यात्रा को एक नए स्तर पर ले जाने वाली है और आने वाले समय में यह यात्रियों की पहली पसंद बन सकती है.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, जानें ताजा हेल्थ अपडेट