Shilpa Shetty Bastian Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी न केवल अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वे एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. उनका रेस्टोरेंट ब्रांड बास्टियन मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और अन्य शहरों में लोकप्रिय है. इस रेस्टोरेंट ने अपने शानदार फूड मेन्यू और लाइव म्यूजिक के लिए लोगों के बीच खास पहचान बनाई है.
लेकिन अब बेंगलुरु पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के बास्टियन रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें रेस्टोरेंट द्वारा तय समय से अधिक देर तक खुला रहने और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टी आयोजित करने का आरोप लगाया गया है.
रेस्टोरेंट के नियमों का उल्लंघन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बास्टियन रेस्टोरेंट 11 दिसंबर को निर्धारित समय से आगे तक खुला रहा और रात 1:30 बजे तक पार्टी जारी रही. पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है. यह शिकायत कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, क्योंकि बास्टियन का बेंगलुरु ब्रांच सेंट मार्क रोड पर स्थित है.
पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के देर रात तक खुला रहने और पार्टी जारी रखने में मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी है. FIR कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत दर्ज की गई है. इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और मैनेजमेंट दोनों के खिलाफ मामला बनाया गया है, क्योंकि नियमों का उल्लंघन केवल कर्मचारियों की वजह से नहीं, बल्कि मालिक और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी बनता है.
शिल्पा शेट्टी और बास्टियन की साझेदारी
शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बास्टियन ब्रांड से जुड़ी हुई हैं. वे रेस्टोरेंट की संचालन टीम के साथ इसके फाउंडर रंजीत बिंद्रा की पार्टनर हैं. रेस्टोरेंट के विभिन्न आउटलेट्स ने फूड, एम्बिएंस और लाइव म्यूजिक के कारण शहर में अपनी पहचान बनाई है. शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट से जुड़े अपडेट्स साझा करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस को नए मेन्यू और स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिलती रहती है.
बास्टियन बंद होने की अफवाहों का खंडन
इससे पहले सितंबर में यह खबरें सामने आई थीं कि मुंबई के बांद्रा स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट बंद होने वाला है. इस पर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया. वीडियो में उन्होंने फोन पर बात करते हुए कहा, “नहीं, मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं.”
शिल्पा ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बास्टियन के लिए बहुत प्यार है और वे इस ब्रांड को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रेस्टोरेंट ने हमेशा नए खाने और नए अनुभव पेश करने का जुनून बनाए रखा है. इसके तहत आने वाले समय में न केवल वर्तमान आउटलेट्स पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि दो नई जगहों पर भी बास्टियन की शुरुआत की जाएगी.
शिल्पा शेट्टी का बिजनेस दृष्टिकोण
शिल्पा शेट्टी न केवल बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके बिजनेस वेंचर्स भी काफी सफल रहे हैं. बास्टियन जैसी ब्रांडिंग उनके व्यावसायिक दृष्टिकोण और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में उनकी समझ को दर्शाती है. शिल्पा शेट्टी के अनुसार, रेस्टोरेंट केवल खाने का अनुभव नहीं देता, बल्कि यह शहर में लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक नया पैमाना स्थापित करता है.
उनकी इस कोशिश का उद्देश्य यह भी है कि बास्टियन को एक सक्रिय और आधुनिक रेस्टोरेंट चेन के रूप में जाना जाए, जो ग्राहकों को न सिर्फ स्वादिष्ट भोजन बल्कि बेहतर सर्विस और सुरक्षित वातावरण भी प्रदान करे. इसलिए, भविष्य में नियमों का पालन और समय की पाबंदी उनके बिजनेस रणनीति का एक अहम हिस्सा होगी.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण से 2 साल तक कम हुई लोगों की उम्र, दिल्ली से ज्यादा इस स्टेट में दिख रहा असर, पढ़ें रिपोर्ट