दुनिया के सबसे आधुनिक युद्धक विमानों में शामिल ब्रिटिश F-35B लाइटनिंग-II फाइटर जेट, जो फिलहाल तकनीकी खराबी के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है, अब एक अलग वजह से चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर इस विमान को OLX पर बेचने का दावा किया गया — और वह भी महज 40 लाख डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये में!
OLX पर फाइटर जेट की फर्जी बिक्री
एक फर्जी विज्ञापन का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि यह F-35B फाइटर जेट OLX पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. मजेदार बात यह है कि विमान की विशेषताओं में "नई टायर्स", "नई बैटरी", और "ऑटोमेटिक पार्किंग" जैसे हास्यास्पद फीचर बताए गए हैं. जैसे यह कोई सेकंड हैंड कार हो. हालांकि, OLX की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कोई लिस्टिंग नहीं मिली. इतना ही नहीं, विज्ञापन में अमेरिकी डॉलर में कीमत दर्शाना भी इसकी फर्जी प्रकृति को उजागर करता है. OLX ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी और यूजर्स से फर्जी विज्ञापन की जानकारी साझा करने की अपील की.
तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर खड़ा है F-35B
यह उन्नत फाइटर जेट ब्रिटिश नौसेना के HMS Prince of Wales कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो इन दिनों इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है. विमान ने हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभ्यास में भाग लिया था. फिलहाल, यह विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा है, जहां हाइड्रॉलिक सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. ब्रिटेन की एविएशन इंजीनियरों की एक विशेष टीम इसे ठीक करने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
उच्च सुरक्षा घेरे में विमान, CISF ने संभाला मोर्चा
चूंकि F-35B एक सुपर-गोपनीय और महंगा सैन्य प्लेटफॉर्म है, इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. CISF के जवानों को तैनात किया गया है और क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
F-35B: क्या है इसकी खासियत?
निर्माण: अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन. कीमत: लगभग 100 मिलियन डॉलर प्रति यूनिट. क्षमता: वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (STOVL), स्टील्थ तकनीक, अत्याधुनिक सेंसर और एवियोनिक्स, उपयोगकर्ता देश: अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, इटली सहित चुनिंदा सहयोगी देश
यह भी पढ़ें: पीठ पीछे छुरा घोंपने का काम कर रहा अमेरिका, इजराइल को बताया आतंक और तबाही फैलाने वाला देश